23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vasundhara Raje खेमे के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के घर पहुंचे पूनियां, क्या है माजरा..

भाजपा की अंदरूनी सियासत में गुरुवार को भी हलचल नजर आई। वसुंधरा राजे खेमे के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी घर अचानक प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच करीब पौन घंटे तक चर्चा हुई। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि सिंघवी वहीं नेता हैं जो खुले तौर पर कह चुके हैं कि वसुंधरा का राजस्थान में कोई विकल्प नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 09, 2021

Vasundhara Raje खेमे के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के घर पहुंचे पूनियां, क्या है माजरा..

Vasundhara Raje खेमे के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के घर पहुंचे पूनियां, क्या है माजरा..

जयपुर।

भाजपा की अंदरूनी सियासत में गुरुवार को भी हलचल नजर आई। वसुंधरा राजे खेमे के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी घर अचानक प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच करीब पौन घंटे तक चर्चा हुई। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि सिंघवी वहीं नेता हैं जो खुले तौर पर कह चुके हैं कि वसुंधरा का राजस्थान में कोई विकल्प नहीं है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो पूनियां की यह मुलाकात भविष्य के समीकरणों का संकेत दे रही हैं। हाड़ौती के ज्यादातर नेता राजे खेमे के हैं। मदन दिलावर को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर विधायक आज भी वसुंधरा राजे को ही सीएम पद का उम्मीदवार मानते हैं। ऐसे में पूनियां की सिंघवी से मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन उनके गिले—शिकवे दूर करने की कोशिश कर रहा है। वसुंधरा सरकार में यूडीएच मंत्री रह चुके सिंघवी पहले संगठन पर सवाल भी उठा चुके हैं।

राजे खेमे के कालीचरण के घर नाश्ता

इससे पहले प्रभारी अरुण सिंह ने राजे समर्थक कालीचरण सराफ के घर चाय और नाश्ता किया। दोनों नेताओं के बीच मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। सराफ ही बुधवार को कैलाश मेघवाल को भाजपा मुख्यालय लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अरुण सिंह अपने प्रवास के दौरान अलग-अलग भाजपा नेताओं से इस प्रकार की मुलाकात कर पार्टी और संगठन का फीडबैक लेते हैं।