24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan assembly election 2023: राजे-पूनियां नहीं होंगे सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शामिल, जानिए क्या है वजह

Rajasthan assembly election 2023: योजना भवन की अलमारी में मिले सोना और कैश को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर हमले बोल रही है। इसी कड़ी में 13 जून यानि मंगलवार को सचिवालय घेराव और 14 जून को योजना भवन के बाहर धरने का कार्यक्रम रखा गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 12, 2023

राजे-पूनियां नहीं होंगे सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शामिल, जानिए क्या है वजह

राजे-पूनियां नहीं होंगे सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शामिल, जानिए क्या है वजह

Rajasthan Assembly Election 2023 जयपुर। योजना भवन की अलमारी में मिले सोना और कैश को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर हमले बोल रही है। इसी कड़ी में 13 जून यानि मंगलवार को सचिवालय घेराव और 14 जून को योजना भवन के बाहर धरने का कार्यक्रम रखा गया है। धरने में शामिल होने के सभी विधायकों और सांसदों को जयपुर बुलाया गया है, लेकिन दो दिन के इन धरना-प्रदर्शन में भाजपा के दो नेताओं की अनुपस्थिति रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां इन कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे।

दरअसल ये दोनों ही नेता प्रवास पर जा रहे हैं। वसुंधरा राजे जहां झारखंड के प्रवास पर रहेंगी, वहीं पूनियां उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रवास पर रहेंगे। दोनों 13 तारीख को अपने-अपने प्रवास कार्यक्रम में रहेंगे। इस वजह से वो दो दिन के धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे। भाजपा आलाकमान ने दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों नेताओं को यह काम सौंपा गया है।

महाजनसंपर्क अभियान को संबोधित करेंगी राजे

राजे मंगलवार को झारखंड के दौरे पर रहेंगी। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान में राजे हिस्सा लेंगी। वे देवघर जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करेगी। राजे बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेगी। राजे को दुमका, गोड्डा, गिरीडीह और कोडरमा लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा की नज़र झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर है। यही वजह है कि राजे को यहां भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-biporjoy cyclone latest news: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, पश्चिमी राजस्थान में 16 को भारी बारिश की चेतावनी

पूनियां जाएंगे यूपी और महाराष्ट्र

सतीश पूनियां 13 जून को यूपी दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 12.15 बजे संभल लोकसभा सीट के कुंदरकी में प्रबुद्धजन सम्मेलन और दोपहर 2 बजे बहजोई में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह 14 जून को वे मैनपुरी लोकसभा सीट के जसवंतन नगर में सुबह 10.30 बजे लाभार्थी सम्मेलन, दोपहर 12 बजे मैनपुरी में प्रबुद्धजन सम्मेलन और दोपहर 2.30 बजे मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पूनियां 15 से 17 जून तक मुम्बई में होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।