8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वसुंधरा का अपनों पर तंज, बोलीं प्रेस-पोस्टर की बजाय पब्लिक में दिखने की होड करें-वसुन्धरा राजे

पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने जन आक्रोश यात्रा से पहले हुई सभा में अपनों पर ही तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रेस और पोस्टरों में दिखने की बजाय कार्यकर्ता पब्लिक में दिखने की होड करें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 01, 2022

वसुंधरा का अपनों पर तंज, बोलीं प्रेस-पोस्टर की बजाय पब्लिक में दिखने की होड करें-वसुन्धरा राजे

वसुंधरा का अपनों पर तंज, बोलीं प्रेस-पोस्टर की बजाय पब्लिक में दिखने की होड करें-वसुन्धरा राजे

जयपुर। पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने जन आक्रोश यात्रा से पहले हुई सभा में अपनों पर ही तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रेस और पोस्टरों में दिखने की बजाय कार्यकर्ता पब्लिक में दिखने की होड करें। पीएम मोदी और हमारी पिछली भाजपा सरकार के जन हितैषी काम को लोगों तक पहुंचाएं। यदि हमें जीत के रिकॉर्ड तोड़ने हैं तो ज़्यादा आत्म विश्वास में रहने के स्थान पर एकजुट, एकमुख और एक सुर होकर कड़ी मेहनत करनी होगी। फिर देखिए कैसी जीत होती है, न भूतो न भविष्यति।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की इस सरकार के साल नहीं, दिन बचे हैं। सीएम-पूर्व डिप्टी सीएम में बोलचाल ही नहीं है। मंत्री-मंत्री और मंत्री-अफ़सर आपस में लड़ रहे हैं। इन्हें जनता के आंसू पोंछने से कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि 2003 में हमें अभूतपूर्व 120 सीटें मिली,इसके के बाद कांग्रेस ने दो बार सरकार तो बना ली, पर उसे कभी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। हम 2013 में भी 163 सीटों पर जीते। पिछले चुनाव में हम सिर्फ़ आधा प्रतिशत यानि 1 लाख 45 हज़ार मतों से ही पीछे रहे।

यह भी पढ़ें: नड्डा का सीएम गहलोत पर बड़ा हमला, बोले नाम बदलने से होता कुछ नहीं, बस नेता की औकात पता चलती है



पूर्व सीएम ने कहा कि ये झांसों की सरकार है। इसलिए 2018 में तो इन्होंने झांसों के बल पर सरकार बना ली, मगर जनता को जल्द ही समझ में आ गया और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का राजस्थान से पूरी तरह सफ़ाया हो गया।