
जयपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) पांच ज़िलों के अपने निर्धारित दौरे के लिए आज सुबह राजधानी जयपुर से रवाना हुईं। दो दिन के इस अति व्यस्त दौरे के दौरान वे बांसवाड़ा, सिरोही, जालौर, पाली और धौलपुर प्रवास करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। सिरोही दौरे के दौरान वे आज आबूरोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के स्वागत कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी। वहीं उनके दौरे में 'देव दर्शन' के कार्यक्रम भी रखे गए हैं।
पीएम मोदी का करेंगी स्वागत, होंगी मुखातिब
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज अपने सिरोही दौरे के दौरान दोपहर बाद तक आबूरोड पहुंचेंगी, जहां वे भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत-अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल होंगी। गौरतलब है कि राजे पूर्व सीएम होने के साथ-साथ भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।
जुलाई के बाद अब हो रही मुलाक़ात
हैदराबाद में हुई थी मोदी-राजे की आखिरी मुलाक़ात जुलाई माह में हैदराबाद में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हुई थी। तब प्रधानमंत्री ने राजे से मिलते ही उनकी बहु निहारिका राजे की सेहत की जानकारी ली थी। इस बैठक के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया से भी पीएम मोदी की मुलाक़ात हुई थी।
'देव दर्शन' पर रहेगा फोकस
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पांच ज़िलों के दौरे के दौरान देव दर्शन कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगी। जारी हुए कार्यक्रम में अनुसार यात्रा की शुरुआत ही बांसवाड़ा पहुंचकर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगी। जबकि अगले दिन कल 1 अक्टूबर को जालौर पहुंचकर सुंधा माता मंदिर के दर्शन और पूजन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगी।
इसी तरह से पाली के तखतगढ़ जाकर अवधेश चेतनय ब्रह्मचारी महाराज से मुलाकात का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। कल शाम 4 बजे पाली से आखिरी पड़ाव धौलपुर पहुँचने का कार्यक्रम है।
Updated on:
30 Sept 2022 09:46 am
Published on:
30 Sept 2022 09:45 am
