21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

वट पूजन-शनिश्चरी अमावस्या के रूप में मनाई

जयपुर. शुक्रवार को वट पूजन-शनिश्चरी अमावस्या के रूप में मनाई गई। इस मौके पर शनि जयंती का संयोग रहने से शनिदेव की आराधना के साथ ही महिलाओं व्रत रखकर पूजा अर्चना की। ज्योतिषविदों के मुताबिक वट वृक्ष हानिकारक गैसों को नष्ट कर वातावरण की शुद्धि में मददगार है। वट वृक्ष (बड़ वृक्ष) दीर्घायु, अक्षय सौभाग्य, निरंतर, भाग्योदय की आराधना के लिए खास है। महिलाएं सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर परिक्रमा करती हैं।

Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

May 19, 2023

वट वृक्ष (बड़ वृक्ष) दीर्घायु, अक्षय सौभाग्य, निरंतर, भाग्योदय की आराधना के लिए खास है। महिलाएं सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर परिक्रमा करती हैं।