
सेल प्वाइंट का पब्लिक इश्यू खुला
नई दिल्ली. वीफिन सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 22 जून को सब्सक्रिप्शन खुल गया है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 46.73 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर का फिक्स्ड इश्यू प्राइस रखा गया है। निवेशक इस इश्यू में 26 जून तक निवेश कर सकेंगे। दौरान फ्रैश शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत कुल 5,699,200 शेयर बेचे जाएंगे। शेयरों की लिस्टि स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के रूप में होगी। इस आईपीओ के लिए 1600 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इसका मतलब है कि रिटेल निवे कम से कम 131,200 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के तहत 23.37 करोड़ रुपए तक के 2,849,600 फ्रैश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 2,849,600 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी। शेड्यूल के तहत इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा। असफल निवेशकों को 3 जुलाई तक रिफंड मिल जाएगा। लिस्टिंग 5 जुलाई को होने की संभावना है। कंपनी को अच्छे रेस्पोंस की उम्मीद है।
Published on:
23 Jun 2023 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
