7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुरवासी पढ़ेंगे वीर सावरकर के जीवन दर्शन का पाठ, यहां किया जा रहा कालपुरूष का मंचन

शनिवार को बिड़ला सभागार में दोपहर तीन बजे से वीर सावरकर की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम ‘सावरकर जीवन दर्शन सनातन के संग’ होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

May 26, 2023

veer_savarkar_jayanti.png

जयपुर। अब जयपुरवासी स्वतंत्रता आंदोलन के नायक और दार्शनिक वीर सावरकर के जीवन दर्शन का पाठ पढ़ने जा रहे हैं। वीर सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान एवं सनातन वैदिक संस्कार ट्रस्ट के निर्देशन में शनिवार को बिड़ला सभागार में दोपहर तीन बजे से वीर सावरकर की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम ‘सावरकर जीवन दर्शन सनातन के संग’ होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में गुरुवार को बनीपार्क में बैठक हुईं।

यह भी पढ़ें : सर्जरी से महिला बन गई पुरुष, राजस्थान हाई कोर्ट के सामने आया अनूठा मामला, दे डाले यह आदेश

कालपुरूष को होगा
आयोजन समिति की विजय पारीक ने बताया कि एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के सहयोग से होने वाले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र साठे होंगे। मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सिंगर सीए रुद्र होंगे व राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता होंगे। साथ ही जयवर्धन द्वारा लिखित और डॉ. चन्द्रदीप हाडा द्वारा निर्देशित नाट्य ‘कालपुरुष’ का मंचन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सबसे बड़े विवाह समारोह से लेकर सबसे भयंकर महामारी की आशंका तक, जानें बड़ी और काम की खबरें

कार्यक्रम के पोस्टर का विमाचन
कार्यक्रम संयोजक राघव गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सावरकर के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से ओतप्रोत, जीवन दर्शन, चित्रित करने का प्रयास किया जाएगा। देश में पहली बार मल्टीमीडिया के रूप में नाटक का मंचन होगा। सावरकर के दौर में उनके घर के दृश्य को पेंटिंग के माध्यम से दिखाने के साथ ही लंदन में इंडिया हाउस के फ्रंट ऐलिवेशन की झलक भी दिखेगी। विजय पारीक, राघव गर्ग, चन्द्रदीप हाडा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।