
vegetable prices hike due to less rain in Jaipur
जयपुर। शहर के आसपास समेत अन्य जगहों पर बारिश नहीं होने के चलते आवक कम होने से सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके कारण रसोई का बजट और मुंह का जायका बिगड़ सकता है। शहर की मंडी मुहाना मंडी में बीते तीन दिनों में 40 प्रतिशत तक सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं खुदरा सब्जी की कीमतों के भाव भी भाव दोगुना देखने को मिल रहे हैं। जयपुर फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि मंडी में माल पूरी तरह से नहीं पहुंच रहा है जिसके चलते दाम बढ़ रहे हैं। आगे आने वाले दिनों मे सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं।
शहर की मंडी, पब्लिक मार्केट के भाव
सब्जी थोक भाव रिटेल मार्केट ठेले के भाव डिपार्टमेंटल स्टोर
टमाटर 20- 24 30 28 44
लौकी 18-22 50 40 45
प्याज 12 20 20 24
करेला 10 60 70 29
आलू 8 15 22 20
बैंगन 7-10 40 35 30
मिर्च 15-20 40 35 28
ग्वारफली 15-18 80 70 39
(नोट-सभी भाव प्रतिकिलो में हैं अन्य जगहों पर भावों में थोड़ा बदलाव हो सकता है)
सप्ताह भर और करना होगा मानसून का इंतजार
उत्तर पूर्वी राज्यों तक मानसून एक्सप्रेस पहुंच गई है लेकिन इसके साथ ही मानसूनी बादलों ने उत्तर पश्चिमी राज्यों का रुख करने की बजाय हिमालय तराई क्षेत्र की राह पकड़ ली है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों को छोड़कर शेष भागों में अगले दो तीन दिन मौसम का मिजाज शुष्क रहने का अंदेशा है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह के मध्य तक हिमालय तराई क्षेत्र की ओर छाए बादल उत्तर पश्चिमी राज्यों का रुख करेंगे और इसके साथ जुलाई माह के पहले सप्ताह के अंत तक प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर देररात तक चला। हालांकि प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश तंत्र थोड़ा कमजोर पड़ने लगा है। सिरोही के माउंट आबू में सर्वाधिक पौने चार इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। बीकानेर के नोखा में करीब ढाई इंच मेघ बरसे। प्रतापगढ़ जिले में बीते चौबीस घंटे में बारिश तंत्र कमजोर रहा हालांकि प्रतापगढ़ में करीब सवा दो इंच बारिश मापी गई वहीं पीपलखूंट में बीते तीन दिन से रहा झमाझम बारिश का दौर सुस्त पड़ा और कस्बे में डेढ़ इचं बारिश रिकॉर्ड हुई। बारां के शेरगढ़ में भी मेघ जमकर मेहरबान हुए और करीब पौने तीन इंच बारिश बीते चौबीस घंटे में हुई है। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागोर, टोंक और उदयपुर में भी मध्यम बारिश रही है।
राजधानी में आज लगातार चौथे दिन भी आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा लेकिन झमाझम बारिश होने की आस अब तक अधूरी रही है। जिले के विराट नगर में डेढ़ इंच बारिश मापी गई वहीं शेष हिस्सों मे छितराई बारिश हुई। जयपुर में दिन व रात का तापमान सामान्य से कम रहा लेकिन हवा में बढ़ रही नमी के कारण उमस परेशान कर रही है। शहर में आज सुबह नौ बजे 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ वहीं स्थानीय मौसम केंद्र ने अगले चौबीस घंटे में शहर में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
Published on:
30 Jun 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
