1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेमौसम बारिश से महंगी हुईं सब्जियां, ढाई गुना हो गया नींबू का दाम

बेमौसम बारिश भले ही गर्मी से राहत दे रही है लेकिन ये अब लोगों की जेब ढ़ीली कर रही है। बेमौसम बारिश से फसल खराबे के कारण सब्जियों के दाम दोगुना तक हो गए हैं। टिंडा, अदरक और नीबू की के भाव 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। बाजार में इस वक्त कोई भी सब्जी 40 रुपए से नीचे नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
lemon price increase.jpg

बेमौसम बारिश भले ही गर्मी से राहत दे रही है लेकिन ये अब लोगों की जेब ढ़ीली कर रही है। बेमौसम बारिश से फसल खराबे के कारण सब्जियों के दाम दोगुना तक हो गए हैं। टिंडा, अदरक और नीबू की के भाव 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। बाजार में इस वक्त कोई भी सब्जी 40 रुपए से नीचे नहीं है।

सब्जी होलसेल विक्रेता ओम प्रकाश माली ने बताया कि बारिश से पहले टमाटर 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा था जो अब 35 से 40 रुपए प्रति किलो पहुंच चुका है। अदरक और नीबू 80 से 100 रुपए से बढ़कर 160 से 200 रुपए पर पहुंच गए हैं। हरी मिर्च 20 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपए प्रति किलो बिक रही है। सेब 80 से 100 रुपए चल रहे थे जो अब बढ़कर 150 से 200 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

अनाज के भावों में भी तेजी
कुछ दिन पूर्व हुई बेमौसम की बारिश ने फसलों को पहुंचाया है। फल-सब्जियों के दाम के दाम तो बढ़े ही हैं लेकिन बारिश लंबे वक्त तक आपको महंगाई से झुलसा सकती है। किसान इस बारिश से परेशान हैं। खेतों में लदी फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसका असर अनाज की कीमतों पर भी पड़ेगा।