31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलक झपकते ही गायब कर देते थे वाहन

जवाहर सर्किल थाना पुलिस की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 03, 2021

पलक झपकते ही गायब कर देते थे वाहन

पलक झपकते ही गायब कर देते थे वाहन

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की चार दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपी पलक झपकते ही वाहन चुरा लेते थे।
एडिशनल डीसीपी राजऋषि राज वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में बढ़ती वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए एसीपी महेन्द्र शर्मा, थानाप्रभारी नेमीचंद के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में हिण्डौन करौली निवासी ओमवीर (26) पुत्र साहब सिंह, महुआ दौसा निवासी लोकेश गुर्जर (25) पुत्र रमेश, विसालपुर गुड़गांव हरियाणा निवासी विक्रम सिंह (29) पुत्र किशन सिंह और सेक्टर-13 मालवीय नगर जयपुर निवासी कुलदीप मेहरा (27) पुत्र रामदयाल को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के चार मोटरसाईकिल बरामद की हैं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उन्होंने चोरी की गई बाइकों में से तीन जवाहर सर्किल और एक ज्योति नगर थाना क्षेत्र से चुराई हैं। आरोपियों ने पिछले छह महीने में एक दर्जन वाहन चुराना कबूल किया हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए हैड कांस्टेबल सोहन सिंह, कांस्टेबल बनवारी लाल और गजानन्द की विशेष भूमिका रही हैं।

Story Loader