
कर्जा चुकाने के लिए चुराते थे वाहन, तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तोसीफ पासा उर्फ गुड्डू मूलतः कर्नाटका, हनुमान प्रसाद शर्मा उर्फ पप्पू कोतवाली ब्यावर अजमेर और मनोज बोरा उर्फ राज रैगर गोपाल जी का मोहल्ला, सूरजपोल गेट अजमेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि तोसीफ का जियारत के लिए अजमेर में आना जाना रहता है, जहां पर फूले खां नामक व्यक्ति से जान पहचान हुई, जिसके मार्फत मनोज उर्फ राज और हनुमान से जानकारी हुई। तोफिक वाहन मैकेनिक हैं। जिसको वाहन का लॉक तोड़ने में महारत हासिल हैं। आरोपी मनोज उर्फ राज आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ पूर्व में भी जिला अजमेर, पाली और जोधपुर के विभिन्न थानों में लूट, मारपीट और चोरी के करीब 9 प्रकरण दर्ज हैं। तीनो आरोपी नशे के आदि हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उनके उपर कर्जा हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने वारदात करनी स्वीकार की हैं। आरोपियों ने बताया कि चोरी के वाहन से जयपुर अहमदाबाद के बीच में हवाला कारोबारियों से हवाला की रकम को लूटने की योजना थी। आरोपी वाहन को चोरी करने के बाद बेचने और अन्य वारदात करने की फिराक में अजमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही होते हुए पालनपुर गांधी नगर गुजरात गए हैं। तीनों आरोपी वाहन चोरी करने के बाद उसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
Published on:
29 Nov 2021 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
