
वेतन कटौती का निर्णय वापस ले सरकार
जयपुर
Protest Against Pay Cut : राज्य सरकार द्वारा की जा रही वेतन कटौती का राजस्थान पशु चिकित्सक संघ ( Rajasthan Veterinary Association ) और राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ( Rajasthan Veterinary Employees Association ) ने विरोध किया है। कर्मचारी और चिकित्सक संघ सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि जिस तरह से मेडिकल विभाग के कर्मचारी और चिकित्सकों को वेतन कटौती के दायरे से बाहर रखा गया है, उसी तरह से पशु चिकित्सकों और पशु चिकित्सक कर्मचारियों को भी वेतन कटौती से बाहर रखा जाए। दोनो संघों ने संयुक्त रूप से वेतन कटौती के विरोध में पशुपालन मंत्री एवं शासन सचिव, पशुपालन के नाम निदेशक पशुपालन विभाग को ज्ञापन देकर पशु चिकित्सा कर्मियों को वेतन कटौती से मुक्त रखने की मांग की है।
राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रमुख महामंत्री अर्जुन शर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सा सेवाओं को आपातकालीन सेवाओं के अन्तर्गत रखा गया है। पशु चिकित्सा कर्मियों में कोरोना संकटकाल के समय अपनी जान को जोखिम में डालकर जनहित को सर्वोपरि मानते हुए अपनी क्षमताओं से अधिक सेवा की है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने पशु चिकित्सा कर्मियों के वेतन से प्रतिमाह दो एवं एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया है जिससे पशु चिकित्सा कर्मियों में आक्रोश व असंतोष व्याप्त है। पशु चिकित्सक संघ एवं पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने यह निर्णय लिया है कि यदि सरकार वेतन कटौती के निर्णय को वापिस नहीं लेती है तो पशुपालन विभाग के अन्तर्गत पशुपालकों के घर-द्वार तक की जाने वाली सेवाऐं संभव नहीं होंगी और सामान्य प्रकृति के संवर्गो के अनुरूप ही संस्थागत सेवाऐं दी जाएंगी।
Published on:
13 Sept 2020 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
