21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा के लालसोट में खुलेगा पशु चिकित्सा महाविद्यालय

- मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 31, 2023

college.jpg

जयपुर/दौसा. पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार द्वारा दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में नवीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालय खोलने और संचालन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। नवीन महाविद्यालय राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के संघटक के रूप में संचालित होगा।

पहले साल 80 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश
महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए अधिकतम 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। नवीन भवन का निर्माण पूरा होने तक महाविद्यालय अन्य राजकीय भवन या किराए के भवन में संचालित होगा। मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से डीन का एक, आचार्य के पांच, सह-आचार्य के चार, सहायक आचार्य के 19 पद, सहायक पुस्तकालाध्यक्ष, निजी सहायक, कनिष्ठ लेखाकार, क्लर्क ग्रेड-प्रथम, क्लर्क ग्रेड-द्वितीय के एक-एक तथा प्रयोगशाला सहायक के तीन पदों सहित 4 अन्य पद सृजित किए गए हैं।

महाविद्यालय में नियमित कार्मिक उपलब्धता तक शैक्षणिक पदों को गेस्ट फैकल्टी/अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर तथा अशैक्षणिक पदों को सेवानिवृत कार्मिक/आउट सोर्सिंग से भरा जाएगा।

बिलोनाकलां उप स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी में क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री ने लालसोट पंचायत समिति के बिलोना कलां उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती
जयपुर. बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पक्के नहरी खालों का निर्माण और क्षतिग्रस्त का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों जिलों में कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

इस स्वीकृति के तहत हनुमानगढ़ के भादरा स्थित अमरसिंह ब्रांच, सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर क्षेत्र और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पुराने क्षतिग्रस्त खालों के निर्माण में 112.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीकानेर के नहरी खालों की मरम्मत में 50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होने से खेतों को अधिक पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री वर्ष 2023-24 के बजट में सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की थी।