23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

संक्रांति पर आमरण अनशन स्थल पर घायल परिंदों का इलाज करेंगे वेटरनरी डॉक्टर्स

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व उच्च पदों पर मेडिकल डॉक्टर के समान ग्रेड पे स्वीकृत किए जाने सहित विभिन्न 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेटरनरी डॉक्टर्स आमरण अनशन आज भी जारी है।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 14, 2023

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व उच्च पदों पर मेडिकल डॉक्टर के समान ग्रेड पे स्वीकृत किए जाने सहित विभिन्न 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेटरनरी डॉक्टर्स आमरण अनशन आज भी जारी है। तीन वेटरनरी डॉक्टर्स आमरण अनशन पर हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती अनशन जारी रहेगा। साथ ही वह संक्रांति पर मंझे से घायल होने वाले परिंदों का इलाज आमरण अनशन स्थल पर ही करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले यह आमरण अनशन चल रहा है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉॅ. नरेंद्र जाखड़ ने कहा कि पांचवें, छठे और सातवें वेतन आयोग द्वारा मेडिकल डॉक्टर्स और वेटरनरी डॉक्टर्स को समान वेतनभत्ते दिए जाने की स्पष्ट सिफारिश के बाद भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा। जिससे वेटरनरी डॉक्टर्स में आक्रोश है और वह क्रमिक अनशन पर हैं,साथ ही आमरण अनशन भी जारी है।

 

यह भी पढ़ें- मांझे ने छीना उड़ान का हक

 

यह है डॉक्टर्स की मांगें
रिक्त पदों पर तत्काल स्थाई भर्ती की जाए
वेटरनरी डॉक्टर्स का हार्ड ड्यूटी अलाउंस बढ़ाकर 5000 रुपए मासिक किया जाए
राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद के सभी पद फिर से सृजित कर नई काउंसिल का गठन हो
पीजी वाले वेटरनरी डॉक्टर्स को मेडिकल डॉक्टर्स की तरह तीन अग्रिम वेतन वृद्धि दी जाए
वेटरनरी डॉक्टर्स को मासिक 10 हजार रुपए गौ सेवा चिकित्सा भत्ता दिया जाए
यूटीबी पर कार्यरत वेटरनरी डॉक्टर्स का वेतन 56100 रुपए किया जाए
राजस्थान वेटरनरी ऑफिसर्स एंड पैरा वेट्र्स स्टाफ रूल्स 2023 में संशोधन किया जाए
सभी वेटरनरी हेल्थ ऑफिस में एकरूपता स्थापित करते हुए डीडी, सीनियर पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन सहायक, अकाउंटेंट, एलडीसी आदि के पद स्वीकृत कर उपनिदेशक को डीडीओ पावर दी जाए।
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व उच्च पदों पर मेडिकल डॉक्टर के समान ग्रेड पे स्वीकृत की जाए
वेटरनरी डॉक्टर्स को मेडिकल डॉक्टर्स के समकक्ष डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन की स्वीकृति दी जाए
वेटरनरी डॉक्टर्स को एनपीए स्वीकृत किया जाए