जयपुर. मेवात के नूंह में बजरंग दल की ब्रजमंडल यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों की ओर से तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडिय़ों से गोलीबारी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी में पांच जगहों पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। विहिप की युवा इकाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। टोंक रोड पिंजरापोल गौशाला के सामने हुए प्रदर्शन में सांगानेर और प्रतापनगर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आक्रोशित युवाओं ने काफी देर तक नारेबाजी कर माहौल को गर्मा दिया। सीकर रोड पर भवानी निकेतन कॉलेज के सामने भी बड़ा प्रदर्शन हुआ। आसपास की कॉलोनियों के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। त्रिवेणीनगर चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, गुर्जर की थड़ी चौराहा पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए सभी स्थानों पर जेहाद का सांकेतिक पुतला जलाया।
मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा मेवात:
बजरंग दल जयपुर महानगर संयोजक सुमित खंडेलवाल ने कहा कि हरियाणा के मेवात में जेहादियों ने ब्रजमंडल यात्रा पर सुनियोजित तरीके से पथराव किया। व्यापक स्तर पर आगजनी की और गोलियों बरसाई। इसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई। यह घटना कट्टरवाद एवं आतंकवाद की पराकाष्ठा का उदाहरण है। बजरंग दल जयपुर प्रांत के सह संयोजक राकेश कुमार ने कहा कि यह घटना हिन्दुओं के प्रति नफरत को दर्शाती है। मेवात मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है। अभी भी चार हिंदू लापता है। बजरंग दल के अभिषेक समेत तीन कार्यकर्ता की हत्या की गई है, जिसमें दो कार्यकर्ता को जला के मार दिया। सभी वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित होने और इस तरह की घटनाओं का संविधान सम्मत विरोध व्यक्त करने की बात कही। जयपुर के अलग-अलग स्थानों पर महानगर मंत्री कुलदीप पारीक, सचिन कपूर, हितेश सिंह शेखावत, जितेश वर्मा, पंकज, जीत वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किए गए। वक्ताओं ने मेवात क्षेत्र में हिंदू यात्राओं को पुलिस और सेना द्वारा सुरक्षा देने की मांग भी की। इससे पूर्व मारे गए सभी छह जनों को श्रद्धाजंलि दी गई।