24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर और दुर्ग में आज ‘नो एंट्री’, श्रद्धालु हो रहे परेशान; ये बड़ी वजह आई सामने

रणथभौर बाघ परियोजना में वर्तमान में पर्यटन सीजन पीक पर है। दिसबर माह में तो इसमें चार चांद लग रहे हैं। बाघों व अन्य वन्यजीवों की अठखेलियों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक रणथभौर पहुंच रहे हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Dec 22, 2024

जयपुर। सवाईमाधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर और दुर्ग में वन विभाग की ओर से रविवार को श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन टी 84 यानि ऐरो हैड और उसके तीन शावकों का मूवमेंट वर्तमान में दुर्ग परिसर के आसपास बना हुआ है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एहितायात के तौर पर कदम उठाया गया है। बता दें कि रणथभौर बाघ परियोजना में वर्तमान में पर्यटन सीजन पीक पर है। दिसबर माह में तो इसमें चार चांद लग रहे हैं। बाघों व अन्य वन्यजीवों की अठखेलियों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक रणथभौर पहुंच रहे हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिसबर माह की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग तो पूर्व में ही फुल हो चुकी है। करंट ऑनलाइन बुकिंग में भी पर्यटकों की आवक अधिक होने के कारण सीटों के लिए मारामारी रहने की संभावना जताई जा रही है।