
Vibrant Gujarat Global Summit 2024 : राजस्थान के निवेशकों का गुजरात में करेंगे 'वेलकम'-पटेल
वाइब्रेंट गुजरात 2024 प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात के ग्रामीण आवास एवं ग्रामीण विकास मंत्री राघवजी पटेल के नेतृत्व में जयपुर रोड शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मंत्री पटेल ने राजस्थान के निवेशकों को गुजरात में अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में गुजरात सरकार के अधिकारियों सहित उद्योग जगत के कई जाने-माने लोग भी शामिल हुए।
जयपुर रोड शो कार्यक्रम में मंत्री राघवजी पटेल ने मंगलवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की सफलता को साझा किया। उन्होंने कहा कि गुजरात पिछले दो दशकों से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गया है। गुजरात को वर्ष 2002-2022 के बीच कुल 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर का क्यूमलेटिव FDI प्राप्त हुआ है। जयपुर रोड शो का आयोजन, व्यवसायों एवं कंपनियों के लिए IT&ITes, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्ल, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, केमिकल एंड पेट्रो केमिकल्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने और GIFT सिटी, धोलेरा SIR, बायोटेक पार्क जैसी फ्यूचरिस्टिक परियोजनाओं में निवेश आकर्षित करने के लिए किया गया था।
पीएम के विजन को बताया
राघवजी पटेल ने प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत@2047' के विजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे इस विजन को हासिल करने के लिए देश के सभी राज्यों को एक साथ मिलकर काम करने और आगे बढ़ने की आवश्यकता है। पटेल ने जानकारी दी कि वर्ष 2022-23 में 33% से अधिक की हिस्सेदारी के साथ गुजरात, पूरे देश के निर्यात में अग्रणी है। इन आंकड़ों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मिडल-ईस्ट, अफ्रीका और यूरोप जैसे इंटरनेशनल मार्केट्स तक पहुंचने की इच्छा रखने वाली राजस्थान की कंपनियां, देश की सबसे लम्बी तटरेखा, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टर-फ्रेंडली नीतियों का लाभ उठाकर गुजरात में विस्तार करने के अवसर तलाश सकती हैं।
पर्यटन पर भी डाला प्रकाश
उन्होंने UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद, UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट धोलावीरा और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी आकर्षक पर्यटन स्थलों की मौजूदगी के साथ गुजरात के पर्यटन विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मंत्री पटेल ने पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग करने, सीखने और एक साथ आगे बढ़ने के अवसरों की संभावना पर जोर दिया। गुजरात सिनेमैटिक टूरिज्म और गुजरात हेरिटेज पॉलिसी, टूरिज़्म सेक्टर में एक मजबूत ईकोसिस्टम विकसित करने और इन्वेस्टर्स को गुजरात में अति आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ प्रो-गवर्नेन्स का उत्तम उदाहरण है।
गणमान्य लोगों से वन टू वन
रोड शो के बाद पटेल ने उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्तियों से वन-टू-वन बातचीत की। इनमें इंसोलेशन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से मनीष गुप्ता, जयपुर रग्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से एनके चौधरी, द्वारका जेम्स लिमिटेड से कृष्ण बिहारी गोयल, अक्षय इंफ्रासिस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से अक्षय हाडा, धूत संगेमरमर प्राइवेट लिमिटेड से राघव धूत के नाम शामिल हैं। साथ ही, इंडियन हैरिटेड हॉल एसोसिएशन, होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के साथ एक राउंडटेबल डिस्कशन भी किया गया।
Published on:
12 Dec 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
