21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आए राजस्थान, राज्यपाल ने की अगवानी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर राजस्थान पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आए राजस्थान, राज्यपाल ने की अगवानी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आए राजस्थान, राज्यपाल ने की अगवानी

जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर राजस्थान पहुंचे। जहां जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर धनखड़ का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अजमेर के पुष्कर तीर्थ पहुंचे। जहां ब्रह्मा मंदिर व पुष्कर सरोवर में पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के जरिए नागौर पहुंचे। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मेड़ता सिटी में स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण किया।

उन्होंने कहा कि वे आज पहले तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल आए। जहां दर्शन करके वे धन्य हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि आज बाबा की मूर्ति की अनावरण करना उनके लिए उप राष्ट्रपति की शपथ लेने जैसा है। उन्होंने कहा कि किसान कौम के लिए आरक्षण की लड़ाई कठिन थी, जिसमें स्वयं उनका भी योगदान रहा, लेकिन आज उसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि, ग्रामीण विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों का अधिकार है। धनखड़ ने किसान युवाओं से कृषि और ग्रामीण विकास के मार्ग पर चलने का आह्रवान किया।