19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से राजस्थान दौरे पर, यह है प्रस्तावित कार्यक्रम

Vice President Jaideep Dhankhar : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार यानी आज राजस्थान आने वाले हैं।

जयपुर

Supriya Rani

Jun 13, 2024

जयपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार यानी आज राजस्थान आने वाले हैं। उनका दो दिनों का जैसलमेर दौरा है यानी वे 13 व 14 जून को राजस्थान दौरे पर हैं। बता दें आपको कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का यह पहला जौसलमेर दौरा होगा। हालांकि वे 14 जून को वापस दिल्ली लौट जाएंगे। इन दो दिनों में कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

दो दिनों का यह है कार्यक्रम

उपराष्ट्रपति धनखड़ आज दोपहर ढ़ाई बजे अपने विशेष विमान द्वारा दिल्ली से जौसलमेर पहुंचेंगे। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स के हवाई अड्डे से डाबला स्थित बीएसएफ कैंट जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहां पहले रिफ्रेसमेंट लेंगे इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर जाएंगे। तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सीमा सुरक्षा बल की बबलियानवाला पोस्ट का दौरा करने वाले हैं जहां बॉर्डर पर स्थित पोस्ट पर सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेंगे व जैसलमेर में उनका रात्रि विश्राम बॉर्डर पर रह सकता है। धनखड़ 14 जून को बीएसएफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस दिल्ली लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें : सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करना 15 जून से महंगा, अब लगेंगे इतने रुपए