21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: वनस्थली विद्यापीठ की पंचमुखी शिक्षा से प्रभावित हुए उपराष्ट्रपति, कहा अब पुत्री करेंगी सिस्टम का अध्ययन

वनस्थली विद्यापीठ की पंचमुखी शिक्षा से प्रभावित हुए उपराष्ट्रपति, कहा अब पुत्री करेंगी सिस्टम का अध्ययन

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jan 08, 2018

venkaiah naidu

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू रविवार को निवाई के वनस्थली विद्यापीठ में 34 वें दीक्षान्त समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।  नायडू ने राजनीति में सभी स्तर पर महिला आरक्षण देने की वकालत करते हुए कहा है कि सभी को एकसाथ मिलकर इस मुद्दे पर सोचना होगा। उन्होंने कहा कि पहले वह भाजपा से जुड़े रहे लेकिन अब संवैधानिक पद पर हैं। इसकी मर्यादा है। ऐसे में वह सबसे सिर्फ आग्रह कर सकते हैं।

venkaiah naidu

इस मौके पर 99 छात्राओं को गोल्ड मेडल व 282 दीक्षाॢथयों को उपाधियां प्रदान की गईं।

venkaiah naidu

इससे पहले उपराष्ट्रपति सेना के हेलिकॉप्टर से रविवार सुबह करीब 10.15 बजे जयपुर से वनस्थली पहुंचे। उद्योग मंत्री राजपालसिंह शेखावत भी उनके साथ थे। नायडू करीब 3 घंटे तक विद्यापीठ में रहे।

venkaiah naidu

देश की प्रतिभाएं विदेश जाएं, पढ़े-सीखें लेकिन वापस देश में आकर यहां के लिए काम करें। गांवों का विकास करें। यहां भी उन्न्ति के अच्छे अवसर हैं।

venkaiah naidu

वनस्थली विद्यापीठ की पंचमुखी शिक्षा की सराहना करते हुए नायडू ने कहा कि वह अपनी पुत्री को यहां के सिस्टम का अध्ययन करने भेजेंगे। देश भी इस पद्धति को अपनाए।

venkaiah naidu

पंचायत व्यवस्था में महिलाओं को आरक्षण देने की आलोचना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के लिए कहा जाता है कि महिला सरपंच की बजाय उसका पति फैसले लेता है, सारे काम करता है। नायडू ने कहा, मेरा मत है कि महिला को एक बार काम करने का मौका तो दीजिए, फिर देखिए पति की क्या गति होती है।

venkaiah naidu

महात्मा गांधी के गांवों की तरफ लौटने के नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विकास नहीं होने से गांवों से पलायन हो रहा है। यह अच्छी स्थिति नहीं है।

venkaiah naidu

venkaiah naidu