
जयपुर। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार को राजधानी की यात्रा पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति नायडू यहां मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 12 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और संस्थान के छात्रों को दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्रियां और गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे।
यह भी पढें : नए साल के साथ आरएएस अफसरों के लिए खुशखबरी
इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एमएनआईटी के निदेशक उदयकुमार आर. यारागेटी ने मीडिया को उपराष्ट्रपति की यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति शाम 3:30 बजे एमएनआईटी परिसर पहुंचेंगे। संस्थान के सेंट्रल जोन में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा । पहले उपराष्ट्रपति नायडू परिसर में स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इसके बाद मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढें : बढने लगा चायनीज मांझे का कहर, तीन दिन में तीन हादसे
35 टॉपर्स को मिलेंगे गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति एमएनआईटी के विभिन्न पाठ्यक्रम जैसे बीटेक, बी आर्च, एमटेक, एम प्लानिंग, एमबीए और एमएससी के 35 टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न कोर्सेज के उत्तीर्ण छात्रों को उनकी डिग्रियां अवार्ड की जाएंगी।
यह भी पढें : कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी शिकायत, यूडीएच ने नकारा
1098 डिग्रियां होंगी अवार्ड
मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह में कुल 1098 डिग्रियां विभिन्न स्ट्रीम के छात्रों को प्रदान की जाएगी। यह डिग्रियां वर्ष 2016-17 के छात्रों को प्रदान की जाएगी। इनमें स्नातक पाठ्यक्रमों के 627 छात्र शामिल होंगे जिनमें बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के 60 छात्र विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों की 247 स्नातकोत्तर डिग्रीयां, मास्टर ऑफ प्लानिंग की 14 डिग्रियां अवार्ड की जाएंगी ।
यह भी पढें : जातिगत समीकरण में कांग्रेस के अटके टिकट
इसके अलावा 62 छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में एमएससी की डिग्रियां प्रदान की जाएगी। 21 छात्र एमबीए की डिग्रियां लेंगे एमएनआईटी निदेशक ने बताया कि संस्थान के कुल 57 छात्रों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी।
Published on:
05 Jan 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
