2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rpsc Paper Leak: राजस्थान की जेल में बंद वाइस प्रिसिंपल शेर सिंह को मिली पदोन्नति बना प्रिंसिपल, अब आदेश वापस जानिए क्या है पूरा मामला

Rpsc Paper Leak : द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में वाईस प्रिंसिपल पद से बर्खास्त शेर सिंह को शिक्षा विभाग ने पदोन्नत देते हुए प्राचार्य बना दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rpsc Paper Leak

वाईस प्रिंसिपल पद से बर्खास्त शेर सिंह


Rpsc Paper Leak : राजस्थान के सीमाई इलाकों में इन दिनों बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिल रहे हैं। राजस्थान पुलिस की क्राइम सेल लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन ऐसा लगता है कि फिर भी कहीं न कहीं से मादक पदार्थों की आपूर्ति राजस्थान कुछ कार्यालयों में हो ही जा रही है। अगर ऐसा नहीं होता तो शायद ही पेपर लीक मामले में बंद नकल गिरोह के सबसे बड़े अभियुक्त को पदोन्नित नहीं दी जाती।

बात कर रहें हैं पेपर लीक मामले में बर्खास्त हुए और उदयपुर जेल में बंद नकल माफिया गिरोह के मुख्य कर्ता धर्ता में शामिल अनिल मीण उर्फ शेर सिंह की। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में वाईस प्रिंसिपल पद से बर्खास्त शेर सिंह को शिक्षा विभाग ने पदोन्नत देते हुए प्राचार्य बना दिया। इस बात का जब पता चला तो रविवार को कार्यालय खुलावाकर यह आदेश वापस लिया गया। यह आदेश 26 मई को जारी किया गया

यह है मामला
सिरोही जिले के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल भावरी का बर्खास्त वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह मीणा पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद है। 26 मई को जारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षरयुक्त पदोन्नति सूची में 46वें नंबर पर आरोपी वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा का नाम अंकित है। इसके अनिल को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भावरी से राजकीय बालिका उमावि धारासर बाड़मेर में प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में जब शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को जानकारी मिली तो उन्होंने रविवार को अवकाश के दिन पदोन्नति का आदेश वापस ले लिया। विभागीय डीपीसी मार्च में की गई थी। जबकि मीणा को अप्रेल में बर्खास्त किया गया। इस कारण यह गफलत हुई। निदेशालय स्तर पर सोमवार को मामले की जांच की जाएगी।