
शातिर नकबजन गिरफ्तार, चुराई हुई लोहे की प्लेट बरामद
ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से आरसीसी छत की लोहे की प्लेटे बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के समय काम में लिया गया ई रिक्शा बरामद कर लिया।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुलतान पुत्र अब्दुल हमीद व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध ब्रह्मपुरी में रात के समय सूने मकान से आरसीसी छत की लोहे की प्लेट चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के समय काम में लिया गया ई रिक्शा और चोरी की लोहे की प्लेट बरामद कर ली।
निर्माणाधीन बिल्डिंग में की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुलतान ने रात के समय निर्माणाधीन बिल्डिग में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपी से कई वारदातों का खुलासा हो सकता हैं। पुलिस इसके साथ ही यह भी पता लगा रही है कि उसके साथ चोरी करने वालों में उसके कोई साथी तो नहीं है।
Updated on:
27 Jan 2023 06:30 pm
Published on:
27 Jan 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
