27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर नकबजन गिरफ्तार, चुराई हुई लोहे की प्लेट बरामद

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से आरसीसी छत की लोहे की प्लेटे बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के समय काम में लिया गया ई रिक्शा बरामद कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 27, 2023

शातिर नकबजन गिरफ्तार, चुराई हुई लोहे की प्लेट बरामद

शातिर नकबजन गिरफ्तार, चुराई हुई लोहे की प्लेट बरामद

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से आरसीसी छत की लोहे की प्लेटे बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के समय काम में लिया गया ई रिक्शा बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ेः गरीब के 'रोजगार' पर चोरों की 'बुरी' नजर: किसी ने जेवर बेचकर तो किसी ने पाई-पाई जोड़कर खरीदा था ई-रिक्शा


डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुलतान पुत्र अब्दुल हमीद व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध ब्रह्मपुरी में रात के समय सूने मकान से आरसीसी छत की लोहे की प्लेट चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के समय काम में लिया गया ई रिक्शा और चोरी की लोहे की प्लेट बरामद कर ली।

यह भी पढ़े: सिक्का जमाने के लिए खरीदा था हथियार, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

निर्माणाधीन बिल्डिंग में की थी चोरी

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुलतान ने रात के समय निर्माणाधीन बिल्डिग में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपी से कई वारदातों का खुलासा हो सकता हैं। पुलिस इसके साथ ही यह भी पता लगा रही है कि उसके साथ चोरी करने वालों में उसके कोई साथी तो नहीं है।