
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, खरीददार को भी पकड़ा
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक पिकअप और 6 बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगा रही हैं।
पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार हाल सांगानेर सदर स्थित गणेश वाटिका निवासी देवेश मिश्रा को वाहन चोरी में और मूलत: जैसलमेर हाल शिवदासपुरा निवासी गोविंद राजपुरोहित को चोरी का वाहन खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया। चोरी की पिकअप की तलाश में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी देवेश तक पहुंची। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बाइक चोरी कर सांगानेर सदर से पिकअप चोरी की, फिर पिकअप को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में खड़ी कर गया। उसने बताया कि चोरी की चार बाइक उसके घर पर खड़ी है। पुलिस ने देवेश की निशानदेही से चोरी की पिकअप और पांच बाइक बरामद की। आरोपी ने चोरी की एक बाइक गोविंद को बेचना बताया। इस पर चोरी की बाइक खरीदने के मामले में गोविंद को गिरफ्तार कर उससे वाहन बरामद किया गया।
Published on:
20 Aug 2021 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
