
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
बजाज नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पकड़ेे गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी संजय शर्मा के नेतृत्व में टीमों का गटन किया गया था। टीम के सदस्यों ने दिन रात बजाज नगर इलाके में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। चालानशुदा अपराधियों से गहनता से पूछताछ की गई। पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ट्रेडिशनल पुलिसिंग के द्वारा अपराधियों को चिन्हित किया।
इस तरह पकड़ा आरोपी
पुलिस टीम को नाकाबंदी के दौरान बाइक पर जा रहे युवक पर शक हुआ तो उसे रौककर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की होना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ सौरभ धोबी झालाना कच्ची बस्ती खटीक मोहल्ला मालवीय नगर का रहने वाला हैं।
नशे के लिए करता है चोरी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने का आदि है। जो नशा करने के लिए बाइकों को चुराकर औने पौने दामों में बेच देता है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
Published on:
09 Nov 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
