13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्की कौशल और सारा अली खान से मिलने का मौका

-राजस्थान पत्रिका देगा अपने पसंदीदा एक्टर्स को करीब से जानने का मौका

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

May 20, 2023

विक्की कौशल और सारा अली खान से मिलने का मौका

विक्की कौशल और सारा अली खान से मिलने का मौका

जयपुर। एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में दोनों पहली बार ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में काम कर रहे हैं। 2 जून को रिलीज होने जा रही यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। 22 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान पत्रिका युवाओं को उनके पसंदीदा स्टार्स से मिलने का मौका दे रहा है। अपने फैंस से रू ब रू होने के लिए दोनों एक्टर्स भी बहुत उत्साहित हैं। सारा और विक्की राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिन स्टार्स को अब तक फिल्म के पर्दे और सोशल मीडिया पर रील्स बनाते देखा है, कार्यक्रम में जयपुराइट्स अपने फेवरिट स्टार्स को करीब से जान सकेंगे।
पास से होगी एंट्री
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एंट्री पास के जरिए होगी। पास कलेक्ट करने के लिए आपको हमारे चुनिंदा सेंटर्स पर जाकर अपने पास कलेक्ट करने होंगे। कार्यक्रम में सारा और विक्की अपने किरदारों 'कपिल और सौम्या' के बारे में फैंस से बातें करेंगे, जो जिंदगी में 'किक' हासिल करने के लिए डायवोर्स लेना चाहते हैं। फिल्म का सब्जेक्ट प्यार, शादीशुदा जिंदगी और रिश्तों में आई बोरियत के इर्द-गिर्द घूमती है।

यहां से कलेक्ट करें अपने पास
सीमित सीटों के चलते अपने पास जल्द कलेक्ट करें। पास के लिए आप हमारे चुनिंदा सेंटर्स पर सुबह 8 से 10 बजे तक तक संपर्क कर सकते हैं।
सेंटर-
01. केसरगढ़- पत्रिका वितरण केन्द्र, जेकेलोन हॉस्पिटल के सामने, जेएलएन मार्ग
02. चौड़ा रास्ता- पत्रिका वितरण केन्द्र, शॉप नंबर 1617, फिल्म कॉलोनी, चौड़ा रास्ता, गोलेछा सिनेमा के सामने
03. सोडाला- पत्रिका वितरण केन्द्र, अशोकपुरा गली नंबर 1, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला
04. झोटवाड़ा- पत्रिका वितरण केन्द्र, प्लॉट नं. 3, न्यू कॉलोनी, पंचायत समिति के सामने वाली गली, पंखा, झोटवाड़ा
05. गोपालपुरा- पत्रिका वितरण केन्द्र, प्लॉट नं. 10, मानव आश्रम कॉलोनी, गोपालपुरा बायपास
06. विद्याधर नगर- पत्रिका वितरण केन्द्र, खंडेलवाल टावर के पास, ढेहर के बाला जी
07. मानसरोवर- पत्रिका वितरण केन्द्र, शिप्रा पथ थाने के पीछे, टैगोर लेन
08. सांगानेर- पत्रिका वितरण केन्द्र, गौगिया पेट्रोल पम्प के पीछे (शिव मन्दिर के पास), शिव कालोनी, सांगानेर
09. मालवीय नगर- पत्रिका वितरण केन्द्र, यू.यू. 67, कैलगिरी रोड (कैलगिरी अस्पताल के पास), मालवीय नगर
10. टैगोर नगर- पत्रिका वितरण केन्द्र, बी-15, भूरा पटेल नगर-ए, शालीमार बाग के पास, चित्रकूट
11. जगतपुरा- पत्रिका वितरण केन्द्र, राधा गोविन्द मन्दिर के सामने, घुणावतों की ढाणी, एसबीआई एटीएम के पास, जगतपुरा