23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ करने वाले को जयपुर की इस लड़की ने एक किलोमीटर तक भगाया, अब पुलिस करेगी मनचले का इलाज

विद्याधर नगर में कोचिंग से स्कूटी पर घर लौट रही 16 वर्षीय बालिका से बाइक सवार एक मनचले ने छेड़छाड़ (molestation) की। अभद्र कमेंट करते हुए आरोपी बाइक भगा ले गया। किशोरी ने करीब एक किलोमीटर (purused one kilometer) तक उसका पीछाकर बाइक के नंबर नोट कर लिए और चाइल्ड हेल्पलाइन (call child helpline) पर फोन कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
छेड़छाड़ करने वाले को जयपुर की इस लड़की ने एक किलोमीटर तक भगाया, अब पुलिस करेगी मनचले का इलाज

छेड़छाड़ करने वाले को जयपुर की इस लड़की ने एक किलोमीटर तक भगाया, अब पुलिस करेगी मनचले का इलाज

जयपुर jaipur latest news अगर जयपुर की सारी लड़कियां ऐसी दिलेर हो जाएं तो ईव टीजिंग (eve teasing )और मनचलों (manchlon) की शामत आ जाए। विद्याधर नगर में कोचिंग से स्कूटी पर घर लौट रही 16 वर्षीय बालिका से बाइक सवार एक मनचले ने छेड़छाड़ (molestation) की। अभद्र कमेंट करते हुए आरोपी बाइक भगा ले गया। किशोरी ने करीब एक किलोमीटर (pursue one kilometer) तक उसका पीछाकर बाइक के नंबर नोट कर लिए और चाइल्ड हेल्पलाइन (call child helpline) पर फोन कर दिया।

थानाधिकारी राधारमन गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-9 निवासी नाबालिग छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। छात्रा 17 सितंबर की रात 8.30 बजे कोचिंग से दुपहिया पर घर जा रही थी। शंकरा आई अस्पताल एवं जयपुर स्कूल के बीच रोड पर अचानक पीछे से बाइक पर हेलमेट पहने एक लड़का आया और छेड़छाड़ करने लगा।

रोड लाइट बंद देखकर की हिमाकत

उस समय रोड लाइट बंद होने से सड़क पर अंधेरा था। वहां से कोई आवाजाही भी नहीं थी। छात्रा ने गाड़ी रोककर चिल्लाना शुरू किया तो मनचला भागने लगा। छात्रा ने दुपहिया स्टार्ट की और बजरी मंडी तक उसका पीछा किया। वहां रोड लाइट की रोशनी में बाइक का नंबर नोट कर लिया।

चाइल्ड हेल्पलाइन पर की शिकायत

इसके बाद छात्रा ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। चाइल्ड हेल्पलाइन से विद्याधर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई