जयपुर। देशभर में अग्निवीरों की भर्ती हो रही हैं। कई जगहों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है तो कहीं पर लिखित परीक्षा की तैयारी चालू हैं। ऐसे में यदि युवा अग्निवीर बनने का सपना संजोए हुए हैं तो राजस्थान पत्रिका उनके सपने को पूरा करने में मदद कर रहा हैं। जी हां, पत्रिका के विशेष कार्यक्रम ‘यूथ एंड सोल्जर…भविष्य की संभावनाएं’ में कर्नल आरएस भंडारी बताएंगे वे सभी टिप्स जिनसे युवा अग्निवीर में भर्ती हो सकेगा। इसी कड़ी में कर्नल भंडारी आपको बताएंगे कि आखिर अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया कैसे होती है। इसके साथ ही बताएंगे कि भर्ती प्रक्रिया में जो पहुंचना चाहते हैं उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।