18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बदलने वाली है जयपुर रेलवे स्टेशन की सूरत, वीडियो हुआ जारी

बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेशन के कायाकल्प को लेकर एक वीडियो शेयर किया है

less than 1 minute read
Google source verification
Video: बदलने वाली है जयपुर रेलवे स्टेशन की सूरत, वीडियो हुआ जारी

Video: बदलने वाली है जयपुर रेलवे स्टेशन की सूरत, वीडियो हुआ जारी

जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर हमें कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। इस स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन की सूरत बदलने की तैयारी चल रही है। दरअसल बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेशन के कायाकल्प को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। वर्ल्ड क्लास बनेगा जयपुर रेलवे स्टेशन, इस ट्वीट के साथ यह बताया गया है कि कैसे स्टेशन खास बनने वाला है। सूरत बदलने पर 717 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स, पार्किंग समेत अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जयपुर रेलवे स्टेशन को जयपुर मेट्रो से जोड़ने की भी योजना है। स्टेशन के अंडरग्राउंड में पार्किंग बनाए जाने का प्रस्ताव है। इस स्‍टेशन को देश के बेस्‍ट स्‍टेशनों की तर्ज पर डेवलप करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने 717 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलेगी। इसमें छोटे-बड़े दोनों प्रकार के रेलवे स्टेशन शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा। स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सूचना प्रणाली, एक्जीक्यूटिव लाउंज जैसी व्यवस्था भी इस मास्टर प्लान में शामिल है।