Earthquake In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, जयपुर और उसके आसपास एक के बाद एक चार भूकंप के झटके दर्ज किए गए।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि पहला भूकंप का झटका अल सुबह 4.09 बजे आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 आंकी गई। दूसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 तीव्रता थी और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। तीसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 थी और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी। वहीं चौथा भूकंप 4 बजकर 31 मिनट पर आया था, जो कि 2.5 तीव्रता का था।
भूकंप के झटके से सो रहे लोग अचानक उठ गए और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पहले झटके के दौरान जोरदार गड़गड़ाहट सुनाई दी और घर, दरवाजे और खिड़कियां हिलती नजर आईं। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
Published on:
21 Jul 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
