1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: संकष्ट चतुर्थी आज, सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत, जानें जयपुर में कब होगा चंद्रोदय

सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेंगी व चंद्रोदय रात 8:52 बजे होगा। चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Aug 22, 2024

जयपुर। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया पर आज धृति योग में कजली तीज व संकष्ट गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। वैदिक पंचांग के अनुसार कजरी तीज का पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन मनाया जाता है। भादवे की इस तीज को कजली तीज, सातूडी तीज और भादो तीज के नाम से भी जाना जाता है। विवाहित महिलाएं अखण्ड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं। आज तृतीया तिथि दोपहर 1:46 बजे तक है। इसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी। वहीं आज संकष्ट चतुर्थी होने से महिलाएं पति की दीर्घायु, पुत्र और परिवार में सुख-समृद्धि के लिए निर्जला रहकर व्रत रख रही हैं। गोपालजी के रास्ते में स्थित चौथ माता मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह से महिला श्रदृधालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं। रात को चंद्रोदय होने के बाद अघ्र्य अर्पित कर महिलाएं व्रत खोलेगी। चंद्रोदय रात 8 बजकर 52 मिनट पर होगा।