17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयदशमी पर शहर में पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर स्वागत

विजयादशमी पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से प्रदेशभर में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आरएसएस की जयपुर महानगर इकाई की ओर से शहर में 29 स्थानों पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 24, 2023

विजयदशमी पर शहर में पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर स्वागत

विजयदशमी पर शहर में पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर स्वागत

जयपुर। विजयादशमी पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से प्रदेशभर में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आरएसएस की जयपुर महानगर इकाई की ओर से शहर में 29 स्थानों पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हो रहे हैं।

इस बीच संचलन के मार्गों पर कई संगठनों से जुड़े लोगों व राहगीरों ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की। जहां-जहां से पथ संचलन निकला, लोग मंत्रमुग्ध हो गए। पौण्ड्रिक नगर में चार जगहों से पथ संचलन का आयोजन किया गया। गालव नगर का सुबह गलता गेट स्थित गोवर्धन पुरी और हीदा की मोरी से रामगंज चौपड़ तक पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन से पहले शरीरिक और बौद्धिक कार्यक्रम हुए। वक्ताओं ने देश के वर्तमान हालात को देखते हुए समाज में शक्ति संचार की जरूरत बताई। विजयदशमी उत्सव में नगर संघ चालक के साथ ही मुख्य वक्ता और मुख्य अथिति ने शस्त्रों का पूजन कर शक्ति की कामना की।

शरीरिक प्रदर्शन के साथ योग-व्यायाम

संचलन के पूर्व उत्सव में स्वयंसेवकों ने शरीरिक प्रदर्शन किए। दंड अर्थात लाठी के साथ विभिन्न क्रमिका प्रहार का प्रदर्शन किया। वहीं दंड योग के सथ सामान्य व्यायाम कर समाज को स्वस्थ रहने की सीख दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा ने कांग्रेस को बताया रावण, लिखा-इस बार हम करेंगे खात्मा

घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाए

इसके बाद कदम से कदम मिलाकर स्वयंसेवक रवाना हुए। काली टोपी, सफेद शर्ट, पूर्ण गणवेश, दंड के साथ स्वयंसेवकों ने संचलन किया। रास्ते में जगह जगह फूल बरसाकर लोगों संचलन का स्वागत किया और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया।