24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Village master plan- साल 2050 तक राजस्थान के गांवों को ऐसे बनाया जाएगा मॉडल गांव..

साल 2050 को देखते हुए राजस्थान के गांवों का विलेज मास्टर प्लान बनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Village master plan- साल 2050 तक राजस्थान के गांवों को ऐसे बनाया जाएगा मॉडल गांव..

Village master plan- साल 2050 तक राजस्थान के गांवों को ऐसे बनाया जाएगा मॉडल गांव..

जयपुर। साल 2050 में राजस्थान के गांवों की स्थिति कैसी होगी। हमारे गांव किस तरीके से मॉडल गांव में विकसीत होंगे। इन मॉडल गांवों में उस समय क्या क्या सुविधाएं होगी। इसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से विलेज मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस मामले में मंगलवार को सचिवालय में पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। पंचायती राज विभाग के सचिव नवीन जैन ने यह बैठक ली। बैठक में सचिव नवीन जैन ने कहा कि साल 2035 व 2050 में उस समय के अनुसार स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, अस्पताल, आंगनबाड़ी जैसी जो आवश्यकताए होगी। उसके लिए वर्तमान में उपलब्ध डाटा के हिसाब से अच्छी प्लानिंग होनी चाहिए। बेतरतीब विकास के बजाय सही विकास पर फोकस होना चाहिए। बैठक में आयोजना, गृह विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विलेज मास्टर प्लान ऐसे होगा तैयार..

विभिन्न विभागों के अधिकारी विलेज मास्टर प्लान के अनुसार उनके विभाग से सम्बन्धित परिसम्पत्तियों के सम्बन्ध में प्लानिंग करेंगे। विलेज मास्टर प्लान इस प्रकार बनेगा कि उस समय की अनुमानित आबादी के हिसाब से तैयार की जाने वाली परिसम्पत्तियों के लिए जमीनों का निर्धारण पहले ही कर लिया जाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव में ग्रीन कवर मेंटेन का ध्यान रखा जाएगा। चारागारों व सिवाय चक का भी संरक्षण का प्लान में ध्यान रखा जाएगा। अधिकारी विजुअलाइज कर देखेंगे कि आबादी के अनुसार एक माॅडल गांव वर्ष 2035 में कैसा दिखेगा। वही गांव 2050 में कैसा नजर आएगा। इन सभी पाइंट्स को शामिल करते हुए साल 2050 का विलेज मास्टर प्लान तैयार होगा।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग