Dausa-Gangapur Railway Project: पहाड़ में बनी राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुंरग में से फर्राटे से रेल का इंजन दौड़ा। इस शानदार दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ जिसे देखकर यूज़र रोमांचित हुए। दौसा के लालसोट में दौसा-गंगापुर रेल परियोजना के तहत लालसोट क्षेत्र के डिडवाना से इंदावा गांव के बीच पहाड़ में बनी प्रदेश की सबसे बड़ी रेल सुंरग में रविवार को पहली बार इंजन दौड़ा। स्पीड ट्रायल के दौरान 2 हजार 171 मीटर लंबी इस सुरंग से 120 किमी की रफ्तार से इंजन दौड़ाया गया। इस सफल स्पीड ट्रायल को रेलवे के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। जल्द ही नियमित रेल संचालन शुरू हो सकता है।