24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: बीयर की बोतल से बनाया ऐसा अनूठा जुगाड़, देशी काका का दीवाना हुआ Social Media

खेत में किसान ने बनाया बीयर की बोतल, मोबाइल कवर और बोल्‍ट से ऐसा जुगाड़, आवारा पशुओं की परेशानी से मिली आजादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ काका का कारनामा

2 min read
Google source verification
beer bottle jugaad

जयपुर। किसानों के लिए अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाव करना एक बेहद जरूर कार्य है। किसानाें को इसके लिए 24-24 घंटे पहरेदारी करनी पड़ती है। फिर भी रात में कई बार आवारा मवेशी फसल को चौपट कर जाते हैं। ऐसे ही आवारा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए एक किसान का देशी जुगाड़़ इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें किसान ने बीयर की खाली बोतल से ऐसा अनूठा जुगाड़ बनाया जिससे उसकी अनुपस्थिति में भी आवारा मवेशी फसलों के पास नहीं आते। सोशल मीडिया पर किसान के जुगाड़ की यूजर्स काफी सराहना कर रहे हैं।


वायरल वीडियो में किसान ने बीयर की एक खाली बाेेतल को पेड़ से बांधकर लटका रखा है। बोतल के नीचे एक मोबाइल कवर भी लटकाया गया है और उसके ऊपर एक नट बोल्ट बांध रखा है। यह जुगाड़ को एक बार देखकर तो कुछ खास नहीं लगता लेकिन जैसे ही हवा चलती है, कवर जोर से हिलता है और बोल्‍ट बीयर की बोतल से टकराता है। जिससे लगातार आवाज होती रहती है और आवारा पशु वहां से भाग जाते हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो राजस्‍थान के किसी जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत का मालिक बता रहा है कि उसने यह जुगाड़ आस-पास कई पेड़ोंं पर बांध रखा है। जिससे दिन रात आवाज होती रहती है। जिसके कारण आवारा पशु खेत में नहीं आते। जुगाड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बीएसएफ ने भी लगा रखे हैं जुगाड़
ऐसे ही जुगाड़ के फोटोज कुछ समय पहले राजस्‍थान की पाक से सटी सीमा पर स्थित तारबंदी के भी वायरल हुए थे। जहां बीएसएफ ने कंटीली तारों पर दो खाली बोतलों को जोड़कर बांध कर रखा जाता है। रात में अगर कोई उन तारों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो आवाज आने लगती है। जिससे वहां तैनात जवान सतर्क हो जाते हैं।