
Virat Kohli Test Retirement
जयपुर। जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 में धुआंधार पारी खेलने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब विराट कोहली ने भी आधिकारिक तौर पर रेड बॉल क्रिकेट से अपने संन्यास की पुष्टि कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट की जानकारी दी। बता दें कि विराट और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी साथ में रिटायरमेंट लिया था। विराट ने अपने इंस्टा पर लिखा है- 269 signing off। 269 उनका टेस्ट कैप का नंबर है। वे इंग्लैंड दौरे पर अब नहीं जाएंगे।
बता दें कि जयपुर में आईपीएल के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान मैच में विराट कोहली ने 82 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। विराट विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस के अलावा उन्होंने 2014 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे और सफलता दर के मामले में वे भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. बतौर कप्तान कोहली के 68 मैचों में भारत ने 40 मैच जीते और 11 मैच ड्रॉ रहे।
Updated on:
12 May 2025 12:37 pm
Published on:
12 May 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
