
शिक्षकों के लिए वर्चुअल जागरुकता संवाद कार्यक्रम आज
जयपुर,
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आज सुबह 11 बजे यू.ट्यूब के माध्यम से वर्चुअल जागरुकता संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें प्रदेश के सभी शिक्षक शामिल हो सकेंगे। जाने.माने रोगविज्ञानी डॉ. सत्यजीत रथ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। डॉ. रथ ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी और पुणे में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में सेवाएं दी हैं। विज्ञान और समाज से संबंधित नीति पर सरकार, दवा की खोज करने वाली कंपनियों और विशेष रूप से विज्ञान शिक्षा में शामिल लोगों के साथ डॉ. रथ आज भी सक्रिय हैं।
परिषद निदेशक प्रियंका जोधावत व संयुक्त निदेशक शिवजी गौड़ ने बताया कि आयोजन को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का सहयोग है। वेबिनार में कोरोना महामारी से जुड़े संदर्भों जैसे कोरोना के विभिन्न वेरिएंट, इनका संक्रमण, मानव के शरीर पर पडऩे वाले प्रभाव, कोरोना की रोकथाम के रूप में टीकाकरण तथा इस महामारी से जुड़े विभिन्न भ्रामक अवधारणाओं पर इस मंच के माध्यम से चर्चा होगी। वहीं शिक्षकों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों के भी यहां जवाब दिए जाएंगे।
शिक्षा विभाग को लिंक जारी
इस वेबिनार में सभी शिक्षक जुड़े इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी चैनल के माध्यम से प्रसार, राज्य के समस्त शिक्षकों को इस सत्र में जोडऩे के लिए राज्य के सभी संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को उनके अधीनस्थ समस्त शिक्षकों को निर्देश दिए हैं। सत्र से जुडऩे के बाद चैट बॉक्स में शिक्षकों को उनका नाम, स्कूल, ब्लॉक और जिले का नाम भी लिखना होगा।
Updated on:
01 Jun 2021 08:37 am
Published on:
31 May 2021 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
