4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस आपको पहचान देता है काम नहीं: एक्टर विशाल

बिग बॉस आपको नाम देता है काम नहीं। उस नाम का आप क्या करते हैं वो आप पर डिपेंड करता है। ऐसा कहना है एक्टर विशाल कोटियान का। वे शनिवार को अपने सॉन्ग गिन गिन तारे के प्रमोशन के लिए पत्रिका कार्यालय पहुंचे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jun 04, 2023

Vishal Kotian came to Jaipur for promotion of Song Gin Gin Taare,

जयपुर. बिग बॉस आपको नाम देता है काम नहीं। उस नाम का आप क्या करते हैं वो आप पर डिपेंड करता है। ऐसा कहना है एक्टर विशाल कोटियान का। वे शनिवार को अपने सॉन्ग गिन गिन तारे के प्रमोशन के लिए आए के प्रमोशन के लिए पत्रिका कार्यालय पहुंचे। विशाल ने कहा कि यह सॉन्ग जयपुर की कई खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया। ये दिल को छूने वाला सॉन्ग है। इसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। गुलाबी नगरी का हवामहल और जलमहल हमें सबसे ज्यादा पसंद आया। जयपुर आपको राजा-महाराजाओं के जोन में ले जाता है। इनके साथ प्रमोशन के लिए चहक भी आई।

थियेटर से पहले ओटीटी पर आ रही फिल्में
विशाल ने कहा कि कोविड में हमें पता लग गया कि पिंजरे में बंद होने पर कैसा महसूस होता है। ओटीटी का बूम कोविड के बाद आया। अब तो कई फिल्में पहले ओटीटी पर आ रही है उसके बाद थियेटर पर। टीवी ने हमें बहुत कुछ दिया अब ओटीटी और फिल्म्स की बारी है। बड़े पर्दे पर आना सपना है। इसके लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे है।उन्होंने बताया कि शूट के दौरान एक रोने का शॉट शूट करना था। शूट के वक्त मेरे सामने एक व्यक्ति रोने की एक्टिंग कर रहा था ताकि मैं भी रो सकूं। लेकिन उसे देखकर मुझे बहुत हंसी आ जाती है ये शूटिंग के दौरान फन मूवमेंट रहा।

यह भी पढ़ें : घूसखोरी से नफरत होने के कारण नहीं की राजस्थान पुलिस में नौकरी

मैं अच्छे आर्टिस्ट का फैन
सॉन्ग के डायरेक्टर अमन प्रजापत ने कहा कि पहले कई सीरियल किए। सीरियल में इंसान बंध जाता है। अब तक 150 सॉन्ग कर चुका हूं जिनमें 80 प्रतिशत यूरोप में शूट किए। मैं अच्छे आर्टिस्ट का फैन हूं और वो मुझे बिग बॉस से मिल जाते है। मैं बिग बॉस के 80 प्रतिशत कलाकारों के साथ काम किया है।

पॉजिटिव रहकर करें काम
अमन का कहना है कि जयपुर के लोग बहुत टैलेंटेड है। मैं जयपुर के कलाकारों को कहना चाहूंगा कि आपकी जर्नी आपके हाथ में है। हमेशा पॉजीटिव रहकर काम करो। किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस क्या देखते है, वो सबसे ज्यादा मायने रखता है।

यह भी पढ़ें : खाकी वाला द्रोणाचार्य जिसकी मुक्केबाजी से हिल गया देश