20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट की कार्ययोजना होगी तैयार, हितधारकों से चर्चा

राज्य सरकार मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसे लेकर शुक्रवार को यूडीएच की संयुक्त वीसी एलएसजी के शासन सचिव कैलाश चन्द मीणा की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में हुई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 01, 2023

मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट की कार्ययोजना होगी तैयार, हितधारकों से चर्चा

मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट की कार्ययोजना होगी तैयार, हितधारकों से चर्चा

जयपुर। राज्य सरकार मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसे लेकर शुक्रवार को यूडीएच की संयुक्त वीसी एलएसजी के शासन सचिव कैलाश चन्द मीणा की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में हुई।

मीणा ने कहा कि समय की आवश्यकता और बदलते दौर में आम नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और प्रदेश को प्रगति की राह पर अग्रसर करने के लिए राजस्थान-मिशन 2030 की रूपरेखा तैयार करनी है। वर्ष 2030 में प्रदेश को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए हमें समाज के हर वर्ग से बात करनी होगी। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए एक मिशन डाॅक्यूमेंट बनाया जा रहा है। जिसमें जनकल्याण ऐप के माध्यम से शहरी रोजगार गारंटी मेट एवं एनयूएलएम स्वयं सहायता समूह का फेस-टू-फेस सर्वे 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक करवाया जा रहा है। इस कार्य को नोडल अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। सभी सर्वेयर्स को जनकल्याण ऐप पर सर्वे के लिए रजिस्टर करना होगा।

यह भी पढ़ें:-73 दिन में 9027 किमी का सफर तय करेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा

उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी विकास एवं स्वच्छता से संबंधित 50 हितधारकों से 08 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर आमंत्रित करते हुए सभी हितधारकों से शहरी विकास और स्वच्छता विषय पर आवश्यक रूप से परामर्श किया जाए। बैठक का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही ब्राण्डिंग भी किया जाना सुनिश्चित करें। आमजन से राजस्थान मिशन-2030 की वेबसाइट पर सुझाव आमंत्रित किए जाएं। वर्तमान में संचालित इन्दिरा रसोई पर राजस्थान मिशन-2030 को क्यूआर कोड भी प्रदर्शित किया जाए तथा उक्त क्यूआर कोड के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आमजनो से सुझाव प्राप्त करें। बैठक में डीएलबी निदेशक हृदेश कुमार शर्मा, संयुक्त शासन सचिव नगरीय विकास विभाग जुगल किशोर मीणा, अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा, वित्तीय सलाहकार महेन्द्र मोहन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।