
मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट की कार्ययोजना होगी तैयार, हितधारकों से चर्चा
जयपुर। राज्य सरकार मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसे लेकर शुक्रवार को यूडीएच की संयुक्त वीसी एलएसजी के शासन सचिव कैलाश चन्द मीणा की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में हुई।
मीणा ने कहा कि समय की आवश्यकता और बदलते दौर में आम नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और प्रदेश को प्रगति की राह पर अग्रसर करने के लिए राजस्थान-मिशन 2030 की रूपरेखा तैयार करनी है। वर्ष 2030 में प्रदेश को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए हमें समाज के हर वर्ग से बात करनी होगी। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए एक मिशन डाॅक्यूमेंट बनाया जा रहा है। जिसमें जनकल्याण ऐप के माध्यम से शहरी रोजगार गारंटी मेट एवं एनयूएलएम स्वयं सहायता समूह का फेस-टू-फेस सर्वे 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक करवाया जा रहा है। इस कार्य को नोडल अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। सभी सर्वेयर्स को जनकल्याण ऐप पर सर्वे के लिए रजिस्टर करना होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी विकास एवं स्वच्छता से संबंधित 50 हितधारकों से 08 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर आमंत्रित करते हुए सभी हितधारकों से शहरी विकास और स्वच्छता विषय पर आवश्यक रूप से परामर्श किया जाए। बैठक का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही ब्राण्डिंग भी किया जाना सुनिश्चित करें। आमजन से राजस्थान मिशन-2030 की वेबसाइट पर सुझाव आमंत्रित किए जाएं। वर्तमान में संचालित इन्दिरा रसोई पर राजस्थान मिशन-2030 को क्यूआर कोड भी प्रदर्शित किया जाए तथा उक्त क्यूआर कोड के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आमजनो से सुझाव प्राप्त करें। बैठक में डीएलबी निदेशक हृदेश कुमार शर्मा, संयुक्त शासन सचिव नगरीय विकास विभाग जुगल किशोर मीणा, अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा, वित्तीय सलाहकार महेन्द्र मोहन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
01 Sept 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
