10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पर्यटन बढ़ाने के लिए मलेशिया ने लॉन्च किए ट्रेवल पास

पर्यटकों की सहूलियत के लिए एमआरटी कॉर्प, टूरिज्म मलेशिया और प्रसारणा मलेशिया की ओर से एक इनीशिएटिव की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पर्यटकों को 'द माय सिटी पास' दिए जाएंगे ताकि विजिट मलेशिया 2020 के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Jan 16, 2020

पर्यटन बढ़ाने के लिए मलेशिया ने लॉन्च किए ट्रेवल पास

पर्यटन बढ़ाने के लिए मलेशिया ने लॉन्च किए ट्रेवल पास

मलेशिया की राजधानी कुआलालाम्पुर के कई जिले अपने खानपान के लिए जाने जाते हैं। इस देश में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक इन जायकों का लुत्फ लेना नहीं भूलते। अब यहां आने वाले पर्यटकों की सहूलियत के लिए एमआरटी कॉर्प, टूरिज्म मलेशिया और प्रसारणा मलेशिया की ओर से एक इनीशिएटिव की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पर्यटकों को 'द माय सिटी पास' दिए जाएंगे ताकि विजिट मलेशिया 2020 के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इस पास के जरिए यहां आने वाले पर्यटक मोनो रेल, लाइट रेल ट्रांजिट (एलआरटी)और मास रेपिड ट्रांजिट (एमआरटी) के अलावा स्थानीय बसों (बीआरटी) में भी असीमित यात्रा कर पाएंगे और अपने पसंदीदा पकवान या फूड तक पहुंच सकेंगे। फिलहाल यह पास डिस्काउंट रेट पर दिए जा रहे हैं। जिसमें एक दिन में अनलिमिटेड ट्रेवल करने के लिए 10 मलेशियन रिंगिट यानी 174 रुपए देने होंगे और तीन दिन का पास बनाने के लिए२५ मलेशियन रिंगिट यानी 435 रुपयों का भुगतान करना होगा। वे लोग जो पहली बार यह पास बनवाएंगे उन्हें कार्ड की कीमत के लिए पांच मलेशियन रिंगिट यानी 35 रुपयों का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। साथ ही न्यूनतम स्टोर वैल्यू पांच मलेशियन रिंगिट रखनी होगी। पर्यटन मलेशिया के महानिदेशक दातुक मूसा युसोफ ने कहा कि पर्यटकों को अब केएल और सेलांगोर तक पहुंच प्राप्त होगी, जो रेल और बसों के नेटवर्क द्वारा सेवा प्रदान की जाती है। दातुक ने बताया कि ट्रेवल पास पर्यटकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से एलआरटी, बीआरटी और एमआरटी के कई नेटवर्क कवर होंगे। रेलवे नेटवर्क के साथ पेट्रोनास ट्विन टॉवर, सेंट्रल मार्केट और बुकित बिन्टेंग आदि जुड़े हुए हैं। पासों के साथ, पर्यटन मलेशिया ने क्वालालाम्पुर हेरिटेज फूड ट्रेल्स पैकेज भी विकसित शुरू किए हैं, जो कि तीन फूड हॉट-स्पॉट कम्पुंग बारू, पेटलिंग स्ट्रीट और ब्रिकफील्ड्स पर केंद्रित हैं। मूसा युसोफ ने कहा कि हमने अपने तीनों हब्स के भीतर केंद्रित अपनी विरासत और खाद्य संस्कृति को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय एजेंटों के साथ काम किया है। मूसा ने कहा, आगंतुकों को मलेशियाई व्यंजनों जैसे नसी लेमक, केले के पत्ते पर चावल और योंग ताऊ की मेजबानी करने की कोशिश करनी होगी। एक अनुभवी टूर गाइड के साथ, पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों की यात्रा पर ले जाया जाएगा, जहां वे स्थानीय लोगों की तरह भोजन करेंगे और मार्ग के साथ-साथ खूबसूरत इमारतों को भी देख सकेंगे। मलेशिया का लक्ष्य है कि इस साल तीन करोड़ पर्यटक उसके देश का दीदार करने के लिए आएं। मलेशिया टूरिज्म की दृष्टि से एक सुरक्षित शहर है।