scriptVivah Shubh Muhurat: 15 को एक महीने के लिए थम जाएंगी शहनाई, जानिए 2024 में शादियों के शुभ मुहूर्त | Vivah Shubh Muhurat 2023-24 Date | Patrika News
जयपुर

Vivah Shubh Muhurat: 15 को एक महीने के लिए थम जाएंगी शहनाई, जानिए 2024 में शादियों के शुभ मुहूर्त

बैंड, बाजा और बारात की रौनक अगले सप्ताह से थम जाएगी। इससे पहले शहर सहित जयपुर जिले में 20 हजार से अधिक जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे।

जयपुरDec 07, 2023 / 11:37 am

Nupur Sharma

dulha_dulhan.jpg

Vivah Shubh Muhurat 2023-24: बैंड, बाजा और बारात की रौनक अगले सप्ताह से थम जाएगी। इससे पहले शहर सहित जयपुर जिले में 20 हजार से अधिक जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे। वर्ष 2024 में इस वर्ष की अपेक्षा चार दिन विवाह मुहूर्त कम होंगे। खास बात यह है कि 24 वर्ष बाद मई और जून में एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। इसकी वजह दोनों महीनों में शुक्र ग्रह का अस्त होना है।

यह भी पढ़ें

RPSC Senior Teacher Result: वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी

ज्योतिषाचार्य पं.चंद्रमोहन दाधीच ने बताया कि शुक्र उदित होने के बाद जुलाई में ही विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। ऐसी स्थिति वर्ष 2000 में भी बनी थी, तब भी मई और जून में कोई विवाह मुहूर्त नहीं था। वर्ष 2023 में 81 दिन विवाह मुहूर्त थे जबकि आगामी नए साल में 77 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे। सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त फरवरी में 20 दिन रहेंगे।

16 दिसम्बर से लगेगा धनु मलमास
ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ के मुताबिक मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी पर 16 दिसम्बर को धनु मलमास शुरू हो जाएगा, जो पौष शुक्ल तृतीया पर 14 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद फिर से शादी एवं अन्य मांगलिक कार्य शुरू होंगे। मलमास में शादियों और अन्य शुभ कार्यों पर विराम रहेगा। 14 फरवरी को बसंत पंचमी पर शादियों का अबूझ सावा माना है, लेकिन अश्विनी नक्षत्र रहेगा। इस नक्षत्र में शादी करना शुभ नहीं है। दस मई को अक्षय तृतीया (आखातीज) पर शुभ ग्रह अस्त होने के कारण शादी का मुहूर्त नहीं रहेगा। 28 जून को शुक्र ग्रह उदय होने के बाद शादियां शुरू होगी।

आगामी विवाह मुहूर्त
7, 9, 10, 13, 14, 15 (6 दिन) दिसम्बर 2023
जनवरी 2024 में 16, 17, 20 से 22, 27 से 31 (10 दिन)
फरवरी में 1 से 8, 12 से 14, 17 से 19, 23 से 27, 29 (20 दिन)
मार्च में एक से सात,11 और 12 (9 दिन)
अप्रेल में 18 से 22 (5 दिन)
जुलाई में 3, 9 से 15 (8 दिन)
अक्टूबर में 3, 7, 17, 21, 23, 30 (6 दिन)
नवंबर में 16 से 18, 22 से 26, 28 (9 दिन)
दिसम्बर में 2 से 5, 9 से 11, 13 से 15 (10 दिन)

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव परिणाम 2023: अब ‘फाइनल’ की तैयारी, जयपुर की दो सीटों पर ‘जिताऊ’ तलाशने की फिर चुनौती

कब-कब गुरु व शुक्र होंगे अस्त
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक विवाह के लिए शुक्र व गुरु ग्रह का उदित रहना जरूरी है। दोनों ग्रह विवाह के कारक हैं। इनके अस्त रहने पर विवाह नहीं होते हैं। वर्ष 2024 में 23 अप्रैल से 29 जून तक शुक्र अस्त रहेगा। छह मई से गुरु ग्रह भी अस्त हो जाएगा, जो दो जून को उदित होगा। लेकिन शुक्र अस्त ही रहेगा इस कारण से मई व जून माह में विवाह नहीं हो सकेंगे।

Hindi News/ Jaipur / Vivah Shubh Muhurat: 15 को एक महीने के लिए थम जाएंगी शहनाई, जानिए 2024 में शादियों के शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो