
Rajendra Rathore
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) के समापन पर मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दादिया ग्राम में पहुंचने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभास्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सभा अनूठी है क्योंकि आज के दिन हमारी धर्म संस्कृती का महत्त्वपूर्ण दिन है। आज तेजादशमी, बाबा रामदेव की जयंती, जलजून ग्यारस, पाबूजी का दिन और पंडित दीनदयाल की जयंती भी है। तेजादशमी पर प्रदेश के हर गांव में मेला भरता है, इसके बावजूद बंड़ी संख्या में लोग सभा में आए, इसके लिए लोगों को कैसे धन्यवाद दूं।
9 साल में बदली देश की तकदी और तस्वीर
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में इन 9 सालों में इस देश की तकदीर और तस्वीर को बदलते देखा है। पीएम मोदी देश को आगे ले गए। हमारे देश में अंग्रेजों ने कई सालों तक राज किया। मोदी के नेतृत्व में हमने उसी ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। हम कभी सुनते थे की चंदा मामा दूर के, मोदी जी कहते हैं चंदामाम टूर के।
लाल डायरी से डरते हैं कांग्रेस नेता
उन्होंने कहा कि इस सरकार का इन चुनावों में हार तय है। लोगों से अपील करता हूं कि अपने वोट की ताकत से इस सड़ी गली सरकार को हराकर सत्ता से बेदखल कर दें। यह एक जुगाड़ की सरकार है। कांग्रेस के नेता लाल डायरी से डरते हैं। अगर कांग्रेस के नेता गांव और ढांणी में आए तो उन्हें लाल डायरी दिखाएं, वे डर के भाग जाएंगे।
राहुल गांधी पर भी बोला हमला
राठौड़ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, राहुल राजस्थान आए थे। उनके दौरे के बाद मुझे एक वृद्ध किसान मिले थे। मेरी जब उनसे बात हुई तो उन्होंने कहा कि राहुल के दो-तीन दौरे होने चाहिए। जब मैंने उनसे पूछा क्यूं, तो उन्होनें कहा कि उनके जितने पांव पड़ेंगे, कांग्रेस की हार तय है। कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में कहा था कि एक से लेकर दस तक गिनना, हमारी सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। लेकिन, हम अभी तक कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं।
बलात्कार के मामले में पहले स्थान पर पहुंचा राजस्थान
राठौड़ ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, बलात्कार के मामले में राजस्थान देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) कहते हैं कि अधिकतर मामले झूठे हैं। लेकिन आए दिन बलात्कार हो रहे हैं, भीलवाड़ा के भट्टी कांड में एक बेटी के साथ बलात्कार के बाद उसे जला दिया गया।
महंगाई की जनक है यह सरकार
भाजपा नेता ने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस ने कहा था कि हम महंगाई कम करेंगे। हालांकि, महंगाई कम करने की बजाए यह पार्टी महंगाई की जनक है। देश में सबसे ज्यादा महंगा डीजल यहां पर है, सबसे ज्यादा मंडी टैक्स यहां पर है। लोगों को महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है।
मुंह काला होगा इस सरकार का
अपने संबोधन में राठौड़ ने बोला कि आने वाले का बोलबाला, जाने वाले का मुंह काला। आगामी विधानसभा चुनाव में इस सरकार का मुंह काला होगा। मेरी लोगों से अपील है कि परिवर्तन यात्रा को गांव-गांव ढांणी-ढांणी ले जाए और इस सरकार को उखाड़ फेंके।
Published on:
25 Sept 2023 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
