
voter list
जयपुर।
प्रदेश में जनवरी-फरवरी में होने वाले पंचायत चुनावों में वोट देना चाहते हैं, तो आज अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। प्रदेश में 4 दिसंबर से मतदाता सूची में नाम जोडऩे को लेकर आवेदन लिए जा रहे हैं। 8 दिसंबर में मतदाताओं से आवेदन लेने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था।
अब 13 दिसंबर को आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि है। ऐसे में प्रदेश के पंचायत क्षेत्रों के ऐसे मतदाता जिन्होंने अभी तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन जमा नहीं कराया, तो वे आज अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। खास बात यह है कि नाम जुड़वाने के साथ ही मतदाता सूची में नाम संशोधित कराने व हटाने के लिए भी आवेदन जमा कराए जा सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इस अभियान के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बूथ लेवल अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इस अभियान के दौरान जो आवेदन मिलेंगे, उनका निस्तारण 20 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद पूरक सूचिया 29 दिसंबर तक तैयार की जाएंगी। मतदाता सूची तैयार करने की पूरी प्रक्रिया 3 जनवरी तक पूरी की जाएगी। इसी दिन राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश किया जाएगा।
Published on:
12 Dec 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
