
voter list
ऐसे में अब ऐसे नव युवा मतदाता जो 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं। वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए पात्र हो गए हैं। इसके अलावा जो मतदाता पहले से पंजीकृत हैं, वे अपने में गलती होने पर सुधार भी कर सकेंगे। यदि किसी का नाम हटाना है, तो वो भी काम होगा। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर मतदाता सूची देखी जा सकती है।
राज्य में कुल 48418612 मतदाता हैं। जिनमें 25235917 पुरुष मतदाता तथा 23182695 महिला मतदाता हैं। मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के साथ ही दावे एवं आपत्तियां 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक निर्वाचन कार्यालयों, संबंधित बीएलओ एवं विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत की जा सकेंगी। 22 दिसम्बर एवं 29 दिसम्बर को विशेष अभियान के तहत बीएलओ नजदीकी मतदान केंद्रों पर प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। दावे और आपत्तियों का निस्तारण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से 27 जनवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को किया जाएगा। इसके साथ ही सेवा नियोजित मतदाताओं की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन भी आयोग के सर्विस वोटर पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा।
पंचायतों की मतदाता सूचियों का नविनीकरण भी इसी दौरान किया जा रहा है। इसलिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 6 में, ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं। उनके नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत करें। इसके अलावा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवास कर रहे मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।
18 से 19 आयुवर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए शिक्षण संस्थानों, स्कूल, कॉलेज में विशेष शिविरों का आयोजन एवं ब्रांड कैंपस एम्बेसडर की नियुक्ति की जाएगी। राज्य के 80 आयुवर्ग से अधिक के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर सत्यापन भी किया जाएगा।
Published on:
16 Dec 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
