19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम जिलों में होगा सम्मान

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस मौके पर प्रदेश भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 25, 2022

voter.jpg

voters

जयपुर। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस मौके पर प्रदेश भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम सवेरे 11:30 बजे से शुरु होकर दोपहर एक बजे तक चलेगा। इस साल की थी ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना’’ है। इसी थीम के आधार पर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि—
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे तथा राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा, और मुख्य सचिव निरंजन आर्य विशिष्ट अतिथि होंगे। इस वर्चुअल कार्यक्रम में राज्यपाल, राजभवन से, विशिष्ट अतिथि, निर्वाचन विभाग के स्टेट आइकन शताब्दी अवस्थी एवं सुंदर सिंह गुर्जर, निर्वाचन एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारी एवं राज्य स्तरीय स्तर पर सम्मानित होने वाले अधिकारी सचिवालय स्थित कॉफ्रेंस हॉल से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

जिलों में भी समारोह—
कार्यक्रम में राज्य के सभी सम्भागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय से वर्चुअल जुड़ेंगे तथा इनके साथ जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले कर्मचारी, अधिकारी, छात्र-छात्रायें, स्वयं सेवी संगठन आदि भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालय एवं विधानसभा मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।अलग अलग जिलों में कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ, मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों—कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।