11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर जिले में क्षेत्रीय दलों को मतदाताओं ने नकारा, केवल चौमूं-विराटनगर में 15 हजार से ज्यादा वोट

-चौमूं में रालोपा ने 42000 से ज्यादा और विराटनगर में आज समाज पार्टी ने लिए 18000 से ज्यादा वोट, 1000 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए एआईएमआईएम प्रत्याशी, जयपुर जिले की 19 सीटों में से बसपा को भी सर्वाधिक 1399 वोट चौमूं चोमू में मिले

less than 1 minute read
Google source verification
vidhan_sabha_1.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार जयपुर जिले की 19 सीटों पर मतदाताओं ने क्षेत्रीय दलों को नकारते हुए भाजपा और कांग्रेस पर भरोसा जताया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(रालोपा), बसपा, आजाद समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और एआईएमएआईएम सहित कई क्षेत्रीय दलों ने जयपुर जिले की 19 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे।

हालांकि रालोपा को जयपुर जिले की 19 सीटों में से सर्वाधिक 42000 से ज्यादा वोट चौमूं विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। वहीं आजाद समाज पार्टी को सर्वाधिक 18000 से ज्यादा वोट विराट नगर विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं, जहां पर कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना ने आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

बसपा को इस सीट पर मिले सर्वाधिक वोट
इधर जयपुर जिले में बसपा प्रत्याशी को भी सर्वाधिक 1399 वोट चौमूं विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, विराट नगर, शाहपुरा जैसी सीटों पर बसपा हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। इधर आम आदमी पार्टी ने भी किशनपोल, आदर्श नगर, हवामहल, सिविल लाइंस, विद्याधर नगर सहित कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन इन सीटों पर आप पार्टी भी असर नहीं दिखा पाई।

अल्पसंख्यक वोटों को साधने में नाकाम रहे औवेसी
इधर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम भी अल्पसंख्यक वोटों को साधने में नाकाम रही।

औवेसी ने जयपुर जिले की मुस्लिम बहुल किशनपोल और और हवामहल विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारे थे और जमकर प्रचार किया था, बावजूद इसके यहां एआईएमआईएम प्रत्याशी दोनों सीटों पर 600 वोटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। मुस्लिम मतदाताओं ने एआईएमआईएम को नकारते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया।

वीडियो देखेंः- Rajasthan New CM : सरपंच से CM तक का सफर | नए मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma की असली कहानी