16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2.44 लाख से अधिक वोट डले, आवश्यक सेवा वालों की भी वोटिंग शुरू

विधानसभा चुनाव: 60 हजार से अधिक बुजुर्गों व दिव्यांगों तथा 1.84 लाख कर्मियों ने किया मतदान

less than 1 minute read
Google source verification
 मतपत्र

मतपत्र,

जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए अब तक प्रदेश में 2.44 लाख से अधिक वोट डल चुके हैं। इनमें से 60,424 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से अपना वोट डाला, जबकि 1,84,500 से अधिककर्मियों ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार होम वोटिंंग के लिए पंजीकृत बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं में से 96.63 प्रतिशत ने मतदान कर लिया है। शेष रहे मतदाताओं का वोट डलवाने के लिए सोमवार से इनके घर मतदानकर्मी जाएंगे। उधर, मतदान ड्यूटी के लिए चिन्हित कर्मचारियों में से 1.83 लाख से अधिक ने रविवार तक अपना वोट डाल दिया। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं। इन केंद्रों पर 24 नवंबर तक विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि उक्त सुविधा केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा केन्द्र 22 से 24 नवंबर तक स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे इनके अलावा 6617 आवश्यक सेवा वाले मतदाता है, जिनमें 1218 ने रविवार को पहले दिन मतदान किया।