18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदारशहर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणाः आचार संहिता लागू, 5 दिसंबर को होगा मतदान

10 नवंबर को जारी होगा गजट नोटिफिकेशन, 17 नवंबर है नामांकन की अंतिम तिथि, गहलोत सरकार के 4 साल के शासन में आठवां उपचुनाव

2 min read
Google source verification
election_commssion.jpg

जयपुर। कांग्रेस के दिग्गज विधायक रहे भंवरलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई सरदारशहर सीट पर उपचुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। तारीखों की घोषणा के साथ ही अब सरदार शहर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और 11 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 21 नवंबर को नाम वापसी का दिन है। सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना और परिणाम जारी किया जाएगा।

आचार संहिता लागू
वहीं सरदारशहर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद अब सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिताभी लागू हो गई है जो चुनाव संपन्न होने तक लागू रहेगी। आचार संहिता के चलते राज्य सरकार की ओर से अब कोई भी जनहित या जनता को लुभाने वाले काम की घोषणा क्षेत्र में नहीं की जाएगी।


वहीं सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट करके जीत का दावा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आगामी 5 दिसंबर को राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर चुनावी घोषणा हो गई है कांग्रेस पार्टी इसके लिए तैयार है, जीतेगा सुशासन और जीतेगी कांग्रेस।

सहानुभूति कार्ड खेल सकती है कांग्रेस
वहीं सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए भी पीसीसी की ओर से जल्द बैठक बुलाई जाएगी। माना जा रहा है 15 नवंबर तक कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। संभावना यही है कि दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाकर सहानुभूति बटोरने का प्रयास करेगी।


4 साल में आठवां उपचुनाव
गहलोत सरकार के 4 साल के शासन में यह आठवां उपचुनाव है। इससे पहले 7 और चुनाव हो चुके हैं जिनमें से पांच उप चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। 5 उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। जिनमें मंडावा, सुजानगढ़, सहाड़ा, वल्लभनगर और धरियावद है, जबकि बीजेपी राजसमंद और रालोपा ने खींवसर में उप चुनाव जीता था।

वीडियो देखेंः- Bhanwar Lal Sharma के अंतिम दर्शन में ये बड़े नेता हुए शामिल