स्थानीय रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे ने सादुलशहर रेलवे स्टेशन का दर्जा डी श्रेणी से घटाकर ई श्रेणी का कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय कक्ष नहीं होने के कारण पंजाब से जयपुर व कोटा जाने वाले यात्रियों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रीगंगानगर-कोटा सुपर फास्ट ट्रेन का यहां पर दो मिनट का ठहराव भी है व पीआरएस सुविधा भी है। अबोहर, फाजिल्का, बठिंडा, मलोट आदि शहरों के यात्री सादुलशहर से जयपुर, कोटा आदि जाने के लिए आते हैं। उनके लिए प्रतीक्षालय कक्ष नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि करनपुर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर आदि रेलवे स्टेशनों पर प्रतीक्षालय कक्ष की सुविधा है।