19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतीक्षालय की प्रतीक्षा

स्थानीय रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे ने सादुलशहर रेलवे स्टेशन का दर्जा डी श्रेणी से घटाकर ई श्रेणी का कर दिया है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhola Nath Shukla

May 13, 2015

स्थानीय रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे ने सादुलशहर रेलवे स्टेशन का दर्जा डी श्रेणी से घटाकर ई श्रेणी का कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय कक्ष नहीं होने के कारण पंजाब से जयपुर व कोटा जाने वाले यात्रियों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रीगंगानगर-कोटा सुपर फास्ट ट्रेन का यहां पर दो मिनट का ठहराव भी है व पीआरएस सुविधा भी है। अबोहर, फाजिल्का, बठिंडा, मलोट आदि शहरों के यात्री सादुलशहर से जयपुर, कोटा आदि जाने के लिए आते हैं। उनके लिए प्रतीक्षालय कक्ष नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि करनपुर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर आदि रेलवे स्टेशनों पर प्रतीक्षालय कक्ष की सुविधा है।

बैठने के लिए बैंच भी नहीं
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए बैंच भी कम हैं, इसलिए यात्रियों को गाड़ी आने तक इधर-उधर खड़ा रहना पड़ता है। प्लेटफार्म संख्या 2 पर शैड की व्यवस्था नहीं है। कई बार रेलगाड़ी दो नम्बर प्लेटफार्म पर आने पर यात्रियों को धूप में खड़ा रहना पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम नहीं होने से व्यापारियों को परेशानी होती है। मीटरगेज के समय यहां पर मालगोदाम की व्यवस्था थी, लेकिन ब्रॉडगेज होने के बाद यह सेवा बंद कर दी गई है।

वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय को दी सूचना
प्रतीक्षालय कक्ष बनाने, एक और वाटर कूलर स्थापित करने, बैंचों की संख्या बढ़ाने, प्लेटफार्म संख्या 2 पर शैड निर्माण करवाने आदि के बारे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर को पत्र लिखकर अवगत करवाया जा चुका है।
महीपाल सिंह, स्टेशन अधीक्षक, सादुलशहर