
हर दस्तक पर रहता है उसका इंतजार, साढ़े पांच साल पहले लापता हुए बेटे के इंतजार में पथराई आंखें
जयपुर. हर दस्तक पर यही लगता है कि बेटा आ गया। उसकी राह देखते-देखते जोधपुर के रहने वाले केतन बंजारा की आंखें अब पथरा गईं हैं। उन्होंने बताया कि साढ़े पांच साल पहले उनका बेटा नरेश घर से लापता हो गया था। परिवार के ही चार पांच लोगों पर शक है, उनका नाम भी दिया, लेकिन पुलिस ने न तो तलाश की और न ही उनसे कोई पूछताछ की। केतन ने बताया कि वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा चलाते है। 2017 में उनका बेटा नरेश लापता हो गया था। जोधपुर से 350 किलोमीटर की दूरी तय करके जयपुर पहुंचे पिता को उम्मीद है कि उनका बेटा आज नहीं तो कल अवश्य लौट आएगा।
शहीद स्मारक पर दे रहे धरना
बेटे की खोज के लिए परिवार ने शहीद स्मारक पर धरना शुरू कर दिया है। यहां पर हर बड़े पुलिस अधिकारी से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि अब तय कर लिया है कि यहां से धरना तभी उठाएंगे जब उनके बेटे की कोई सूचना मिलेगी।
Published on:
05 Jun 2023 01:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
